scriptCUSAT CAT exam 2020: 27 और 28 जुलाई को होने वाली प्रवेश परीक्षा रद्द | CUSAT CAT exam 2020 cancelled | Patrika News

CUSAT CAT exam 2020: 27 और 28 जुलाई को होने वाली प्रवेश परीक्षा रद्द

locationजयपुरPublished: Jul 19, 2020 09:34:47 am

Submitted by:

Deovrat Singh

CUSAT CAT Exam 2020: कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (CUSAT) ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) परीक्षा 2020 को रद्द कर दिया है।

CUSAT CAT exam 2020

CUSAT CAT exam 2020

CUSAT CAT exam 2020: कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (CUSAT) ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) परीक्षा 2020 को रद्द कर दिया है। CUSAT CAT 2020 इसी महीने 27 और 28 जुलाई, 2020 को आयोजित की जानी थी।
CUSAT CAT की परीक्षा कोचीन विश्वविद्यालय द्वारा B.Tech, M.Tech, M.Phil, M.Voc, MCA, M.Sc और विश्वविद्यालय के अंतर्गत विभिन्न कॉलेजों द्वारा प्रस्तावित अन्य कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।


आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट किए गए संदेश में लिखा है: “27 और 28 जुलाई को होने वाले कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2020 को रद्द कर दिया गया है। मामले पर आगे की अधिसूचना बाद में जारी की जाएगी।” नई तिथियों और अन्य अपडेट के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
सितंबर तक 366 यूनिवर्सिटी में होंगे फाइनल इयर के एग्जाम
देश भर की 755 यूनिवर्सिटी में से 366 यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन (यूजीसी) की रिवाइज्ड गाइडलाइंस के मुताबिक, फाइनल इयर के एग्जाम अगस्त या सितंबर में कारने की योजना बना रही हैं। अपनी रिवाइज्ड गाइडलाइंस में यूजीसी ने अनिवार्य रूप से सितंबर तक फाइनल इयर के एग्जाम कराने का निर्देश दिया है। छात्रों और शिक्षकों के विरोध के बीच यूजीसी अब तक परीक्षाओं के आयोजन के पक्ष में है। इसने यूनिवर्सिटियों को अपने तरजीही मोड चुनने की अनुमति दे दी है। परीक्षा के तीन मोड ऑनलाइन, ऑफलाइन, ऑनलाइन-ऑफलाइन का मिला-जुला मोड, में से कोई मोड चुनना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो