8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली AQI में आया सुधार, क्या अब खोले जाएंगे स्कूल? स्कूलों की छुट्टी को लेकर बना हुआ है संशय 

Delhi Schools: दिल्ली में वायु की गुणवत्ता में पहले से सुधार आया है। ऐसे में लोगों के बीच ये संशय बना हुआ है कि क्या दिल्ली के स्कूल खुलेंगे या अभी बंद रहेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Schools

Delhi Schools: वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली एनसीआर के सभी स्कूलों को बंद किया गया था। दिल्ली के स्कूलों को बंद हुए करीब एक हफ्ता हो गया। हालांकि, बीते एक सप्ताह के भीतर दिल्ली की AQI में सुधार आया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, रविवार सुबह दिल्ली का AQI गंभीर से सुधकर ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में आ गया। रविवार सुबह दिल्ली का AQI 370 दर्ज किया गया। ऐसे में एक संशय है कि क्या अब स्कूल वापस से खोले जाएंगे या फिर अभी स्कूलों की छुट्टी रहने वाली है।

इन जगहों पर बंद रहेंगे स्कूल 

दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में 25 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन क्लासेज चलाए जाएंगे। वहीं स्कूल खोलने का निर्णय इस बात पर निर्भर करेगा कि 25 नवंबर के बाद भी AQI ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में रहे। क्षेत्र में वायु गुणवत्ता के आकलन के बाद दिल्ली एनसीआर में ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू करने पर नए निर्देश जारी किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- दिल्ली यूनिवर्सिटी ने नहीं बढ़ाई है Online Class की तारीख, DU ने नोटिस जारी कर किया क्लियर

दिल्ली के साथ-साथ नोएडा और गाजियाबाद के स्कूल भी बंद रहेंगे

फिलहाल के अपडेट के अनुसार, दिल्ली के स्कूल कल भी बंद रहेंगे और ऑनलाइन क्लासेज होंगे। दिल्ली सरकार की ओर से अभी तक छुट्टियों को लेकर कोई अपडेट नहीं जारी किया गया है। दिल्ली के साथ ही नोएडा और गाजियाबाद के स्कूल भी बंद रहेंगे।


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग