
छात्रों और स्कूली शिक्षकों की बेहतर ट्रेनिंग के लिए दिल्ली सरकार अपने छात्रों और शिक्षकों को विदेश भेजती रहती है। इसी कड़ी में दिल्ली सरकार अपने छात्रों को जर्मनी ट्रेनिंग के लिए भेज रही है। यह डुअल वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम होगा। इस ट्रेनिंग के माध्यम से छात्रों को बेहतर टेक्नोलॉजी और व्यावसायिक ज्ञान होगा। जर्मनी के एक प्रसिद्द संस्थान Goethe-Institut और जर्मन इंडस्ट्री के साथ साझेदारी में छात्रों को ट्रेनिंग दी जाएगी।
इस ट्रेनिंग प्रोग्राम से बच्चों के कौशल विकास में बेहतर इजाफा होगा। साथ ही साथ कई अन्य चीजें बच्चों को सिखने को मिलेगी। दिल्ली सर्कार के इस प्रोग्राम में कई स्कूलों के लगभग 30 से 40 छात्रों का पहला बैच 2025 में एपीएएल प्रोजेक्ट में शामिल होने जा रहा है। सरकार के इस पहल से बेहतर भविष्य पर छात्र आगे बढ़ सकते हैं। इस प्रोग्राम को लेकर दिल्ली के स्कूल में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली छात्र के साथ दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया भी शामिल रहें।
इस प्रोग्राम के तहत लगभग 30-40 छात्र का पहला बैच जर्मनी के एपीएएल प्रोजेक्ट में शामिल होगा। एपीएएल यानी Latin America, India और Ujbekistan के साथ ट्रेनिंग में शामिल है। इस प्रोग्राम के तहत सरकार छात्रों को नए देश में टेक्नोलॉजी को बेहतर जानने के लिए भेज रही है।
Published on:
16 Oct 2024 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
