18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Covid-19 : कोरोना के चलते दिल्ली के सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद

covid-19 : सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना मरीजों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी के बाद दिल्ली के स्कूलों को बंद करने की जानकारी ट्विट कर दी।

less than 1 minute read
Google source verification
covid-19

COVID-19 : देशभर में कोरोना का कहर जारी है। इस बीच कोरोना मरीजों की संख्या में बेतहाशा इजाफे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सरकारी और निजी सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद करने का बड़ा फैसला लिया है। इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विट कर दी है। अपने ट्विट में उन्होंने कहा है कि कोरोना चलते सभी स्कूल और सभी क्लासेज अगले आदेश तक के लिए बंद किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा है कि कोविड-19 मामलों में वृद्धि के कारण यह फैसला लेना पड़ा है। बता दें कि दिल्ली के स्कूलों को जनवरी में कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्रों को उनके अंतिम चरण की बोर्ड परीक्षा की तैयारी को ध्यान में रखते हुए खोलने की इजाजत दी गई थी। ताकि प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट वर्क का काम बोर्ड परीक्षा से पहले संपन्न हो सके। इसके साथ ही फरवरी में कक्षा 9 और 11 के छात्रों को अपनी अंतिम परीक्षाओं की तैयारी के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दी गई थीं

हिमाचल प्रदेश सरकार ने भ्ज्ञी 21 अप्रैल तक स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया है। जबकि त्रिपुरा सरकार ने कक्षा 1 और 2 के लिए शिक्षण कार्य को निलंबित कर दिया है।