scriptDelhi MCD School: दिल्ली एमसीडी के स्कूलों में दिखाई जाएगी ये फिल्में, इसके पीछे का उद्देश्य जान होगी खुशी | Delhi MCD School films will be shown in Delhi MCD school for make students motivated | Patrika News
शिक्षा

Delhi MCD School: दिल्ली एमसीडी के स्कूलों में दिखाई जाएगी ये फिल्में, इसके पीछे का उद्देश्य जान होगी खुशी

Delhi MCD Unique Initiative: एमसीडी के कक्षा 4 और 5 के छात्रों को कई Motivational Films दिखाई जाएंगी। फिल्मों की बात करें तो इसमें…

नई दिल्लीDec 02, 2024 / 12:14 pm

Anurag Animesh

Delhi MCD Unique Initiative

Delhi MCD Unique Initiative

Delhi MCD Unique Initiative: दिल्ली नगर निगम अपने स्कूलों में एक खूबसूरत पहल की शुरुआत करने जा रही है। MCD के स्कूलों में बच्चों को फिल्में दिखाई जाने वाली है। बच्चों को फिल्म दिखाने का उद्देश्य उनके भीतर आत्मविश्वास भरना और सकारात्मक लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित करना है। छात्रों को ऐसी फिल्में दिखाई जाएंगी, जो फिल्में वास्तविक जीवन के नायकों से प्रेरित होकर बनी है।
यह खबर भी पढ़ें:Public Holiday: दिसंबर में इन तारीखों पर रहेगी स्कूलों में छुट्टी, साथ ही जानिए कब शुरू होंगी सर्दी की छुट्टियां?

Delhi MCD School: कक्षा 4 और 5 को दिखाई जाएगी ये फिल्में


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एमसीडी के कक्षा 4 और 5 के छात्रों को कई Motivational Films दिखाई जाएंगी। फिल्मों की बात करें तो इसमें Chandu Champion, Guthli, I Am Kalam, 12th Fail जैसी फिल्मों का नाम शामिल है। ये सब वैसी फिल्में हैं, जो किसी न किसी व्यक्ति के जीवन पर आधारित हैं। जिन्होंने आगे चलकर देश-दुनिया में अपना नाम किया है।
यह खबर भी पढ़ें:- Explainer: कैसे समय से पहले और बाद में पूरी की जा सकेंगी डिग्रियां? जानें क्या कहते हैं UGC के नए नियम

Delhi MCD Unique Initiative: कक्षा 1 से 3 तक के छात्रों के लिए भी है व्यवस्था


कक्षा 4 और 5 के छात्रों को यह फिल्में दिखाई जाएंगी। वहीं कक्षा 1 से 3 तक के छात्रों के लिए भी फिल्मों की व्यवस्था रहेगी। जिसमें उनके रुचि और समझ के मुताबिक कार्टून फिल्में दिखाई जाएगी। ये कार्टून भी प्रेरणा देने वाली होगी। इससे सभी छात्रों के बीच में एक सकारात्मक माहौल पैदा होगा और उन्हें नए सपने देखने की लालसा होगी।
यह खबर भी पढ़ें:- इंजीनियरिंग के इन कोर्सों में है सबसे ज्यादा पैसा

Delhi School: ऐसे हो रही तैयारियां


इस आयोजन के लिए MCD अपने ओर से तैयारियां कर रही है। MCD ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि स्कूल परिसर में स्मार्ट टीवी या अन्य ऑडियो-विजुअल की व्यवस्था की जाए। जिससे फिलोम के स्क्रीनिंग में कोई दिक्कत ना आए। MCD का मकसद बच्चों में एक सकारात्मक जज्बा पैदा करना है।

Hindi News / Education News / Delhi MCD School: दिल्ली एमसीडी के स्कूलों में दिखाई जाएगी ये फिल्में, इसके पीछे का उद्देश्य जान होगी खुशी

ट्रेंडिंग वीडियो