
Delhi Nursery Admission 2025: अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं और अपने बच्चों का दाखिला नर्सरी, केजी या कक्षा 1 में कराना चाहते हैं तो कुछ डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ सकती है। मालूम हो कि दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग (DoE) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नर्सरी, केजी और कक्षा में दाखिला की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह प्रक्रिया आज से यानी कि 28 नवंबर 2024 से शुरू कर दी गई है। वहीं निजी गैर सहायता प्राप्त स्कूलों में दाखिले के लिए फॉर्म इसी तारीख से उपलब्ध होंगे।
नर्सरी में दाखिला लेने वाले बच्चों की आयु 31 मार्च 2025 तक कम से कम 3 वर्ष होनी चाहिए और 4 वर्ष से कम होनी चाहिए। वहीं केजी में दाखिला लेने वाले छात्रों की उम्र 4 कम से कम 4 वर्ष और 5 वर्ष से कम होनी चाहिए। वहीं कक्षा 1 के बच्चों के लिए न्यूनतम आयु 5 वर्ष और अधिकतम 6 वर्ष निर्धारित की गई है।
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), वंचित समूह (DG) और दिव्यांग बच्चों के लिए 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित की गई हैं। इन श्रेणियों के लिए अलग से लिस्ट जारी की जाएगी।
Published on:
28 Nov 2024 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
