9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Schools: 11 मई से होंगी दिल्ली के स्कूलों में छुट्टियां, बच्चों को मिलेगा लंबा ब्रेक 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 11 मई से स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी। आइए, जानते हैं कि कब से छुट्टियां शुरू होंगी और कब स्कूल खुलेंगे।

2 min read
Google source verification

Garmi Ki Chhutti: गर्मी के प्रकोप को देखते हुए विभिन्न राज्यों ने स्कूलों की छुट्टियां कर दी हैं या समय में बदलाव कर लिया है। वहीं कई राज्यों आने वाले दिनों में गर्मी छुट्टियों की घोषणा करने वाली है। इधर, दिल्ली के स्कूलों में जल्द ही गर्मी की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं।

दिल्ली के स्कूल एक महीने और 19 दिन बंद रहेंगे (Delhi Schools Closed)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 11 मई से स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी। स्कूल 30 जून तक बंद रहेंगे और फिर 1 जुलाई को खुलेंगे। इस तरह दिल्ली के स्कूल एक महीने और 19 दिन बंद रहेंगे। दिल्ली के स्कूलों में यह नियम होता है कि सभी छुट्टियों के बावजूद स्कूल 220 दिन खुले रहें।

यह भी पढ़ें- क्या 40 साल तक दे सकते हैं यूजीसी नेट परीक्षा?

नए सत्र 2024-25 के लिए दिल्ली के स्कूलों के लिए कैलेंडर आ चुके हैं। यह कैलेंडर फरवरी महीने में ही रिलीज कर दिया गया था। इस कैलेंडर के मुताबिक गर्मी की छुट्टियां 11 मई से और सर्दी की छुट्टियां 1 जनवरी 2025 से शुरू होंगी। सर्दी की छुट्टियां 15 जनवरी तक चलेंगी।

यह भी पढ़ें- डीआरडीओ ने निकाली इस पद पर भर्ती, 31 मई है लास्ट डेट

किन-किन राज्यों में हैं छुट्टियां (School Holidays List)

  • उत्तर प्रदेश- 21 मई- 30 जून 
  • ओडिशा- 25 अप्रैल- 11 मई 
  • दिल्ली - 11 मई- 30 जून 
  • पश्चिम बंगाल - 22 अप्रैल से 6 जून 
  • राजस्थान- 17 मई से 30 जून 
  • गुजरात- 3 मई से 6 जून 
  • झारखंड-  12 मई से 14 जून 
  • बिहार- 15 अप्रैल से 15 मई 

किन-किन राज्यों के स्कूल ने बदला समय 

बता दें, देश के कई हिस्सों में स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों का ऐलान हो गया है। वहीं कई राज्यों की स्कूलों ने अपने समय में बदलाव किया है। बिहार की राजधानी पटना के स्कूलों का समय बदला गया, जिसके अनुसार सभी सरकारी व निजी स्कूल सुबह 6 बजे से लेकर 12 बजे तक के बीच चलाई जाएंगी। राजस्थान के स्कूलों में भी गर्मी को देखते हुए कई बदलाव किया गया है।