
गुरुवार रात को जारी होगी DU 4th Cut-off List, जानें कब शुरू होंगे एडमिशन
जुलाई माह की शुरुआत होते हुए स्कूल और कॉलेजों में एडमिशन का दौर शुरू हो चुका है। देश की राजधानी की दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रोसेस जारी है। आज रात यानि 5 जुलाई को डीयू एडमिशन के अपनी चौथी लिस्ट जारी करेगी। अब तब जारी तीन लिस्टों के आधार पर डीयू में सभी कॉलेजों में मिलाकर करीब 43,360 एडमिशन हो चुके हैं।
आज रात को जारी होने वाली चौथी कटआॅफ में ऐवरेज 0.25 से 1% की कम हो सकता है हालंकि कुछ कॉलेजों में कटआॅफ 2 फीसदी तक कम जा सकती है। नॉर्थ कैंपस के कॉलेजों में अब गिने-चुने कोर्सों में ही ऐडमिशन मिल पाएंगे। वहीं दूसरी ओर बाकी की बची हुई कई कॉलेजों में 50-60% सीटें खाली पड़ी है। चौथी लिस्ट जारी होने के बाद कल से यानि 6 जुलाई से एडमिशन शुरू हो जाएंगे जो 9 जुलाई तक चलेंगे।
आपको बता दें दिल्ली यूनिवर्सिटी में तीसरी कटआॅफ लिस्ट जारी होने के बाद सभी कॉलेजों में मिलाकर 43360 ऐडमिशन हो चुके हैं। हालांकि, यह ऐडमिशन 56000 सीटों पर हुए हैं मगर कई कॉलेजों में कुछ कोर्सों में ओवर ऐडमिशन होने की वजह से सीटें 15000 से ज्यादा खाली हैं।
बीते बुधवार को ज्यादा एडमिशन नहीं हो पाए। स्टूडेंट्स के पास अभी एसआरएसडी, शिवाजी, श्री अरबिंदो कॉलेज, सत्यवती कॉलेज, अदिति, भगनी निवेदिता कॉलेज, राजधानी कॉलेज, वेंकी, पीजीडीएवी समेत कई कॉलेजों में एडमिशन के मौके बचे हुए है। अभी मैनेजमेंट कोर्सों का रिजल्ट आना बाकी है। इस रिजल्ट के आने के बाद कई स्टूडेंट्स ये सीटें छोड़कर मैनेजमेंट कोर्सो में ऐडमिशन ले सकते हैं, जिससे कई कॉलेजो में सीटें खाली होने की उम्मीदें हैं।
दो साल पहले शुरू हुए चार कॉलेजों रामानुजन, जीजस एंड मैरी, कालिंदी कॉलेज, महाराजा अग्रसेन कॉलेज में स्टूडेंट्स के पास एडमिशन लेने के चांस अब भी बचे हुए हैं। चौथी कटऑफ में इनके कोर्स 2% तक नीचे जा सकते हैं। इको ऑनर्स और इंग्लिश ऑनर्स में स्टूडेंट्स को कई कॉलेजों में मौका मिल सकता है। आपको बता दें अब तक सबसे ज्यादा एडमिशन बीए, पॉलिटिकल साइंस, हिस्ट्री ऑनर्स, बीएससी, बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स के लिए हुए हैं।
Published on:
05 Jul 2018 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
