
DHE Odisha +2 Admission Merit List 2018 हुई जारी, बस क्लिक में यहां करें चेक
DHE Odisha +2 Admission Merit List 2018: शुक्रवार 29 जून 2018 को Odisha +2 मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई। यह मेरिट लिस्ट Directorate of higher secondary education की ओर से डाली गई। 10वीं की परीक्षा पास करने वाले जिन स्टूडेंट्स ने विभिन्न स्ट्रीम्स (साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स) के लिए आवेदन किया था, वे अपनी मेरिट लिस्ट samsodisha.gov.in पर देख सकते हैं।
आपको बता दें +2 मेरिट कोर्सेज के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रॉसेस गत 17 जून को समाप्त हो गया था। पहली लिस्ट में सेलेक्ट हुए स्टूडेंट्स के प्रवेश प्रक्रिया 2 जुलाई से शुरू हो जाएगी और यह 5 जुलाई को शाम 5 बजे तक चलेगी। आपको बता दें इस बार सांइस स्ट्रीम का अधिकतम कटऑफ 88.3% है। वहीं आर्ट्स के लिए अधिकतम कटऑफ 78.67% है। इसके अलावा कॉमर्स का अधिकतम कटऑफ 78.20% रहा है।
इस तरह चेक करें DHE Odisha +2 merit 2018
स्टेप 1: सबसे पहले स्टूडेंट्स samsodisha.gov.in पर लॉग इन करें।
स्टेप 2: इसके बाद होमपेज पर DHE Odisha +2 merit list के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3 : अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और जन्मतिथि डालें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4 : इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
ऐसा रहा ओडिशा मैट्रिक रिजल्ट 2018
ओडिशा माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित 2018 का मैट्रिक (दसवीं) रिजल्ट घोषित किया गया। इस वर्ष 76.23 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए जबकि पिछले साल 83.27 प्रतिशत रिजल्ट था। स्कूल एवं मास एजूकेशन मंत्री बद्री नारायण पात्र एवं सचिव प्रदीप्तो कुमार महापात्र ने रिजल्ट घोषित किया। इस वर्ष 2,22,043 छात्राओं ने बाजी मारी जबकि 2,16,305 छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए। राज्य के जिलों में बालासोर का रिजल्ट अव्वल रहा। यहां पर 88.15 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए। मलकानगिरि का सबसे खराब 59.32 प्रतिशत रिजल्ट रहा।
इस वर्ष कुल 5,75,065 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 4,38,348 परीक्षार्थी पास घोषित किए गए। फेल होने वालो की संख्या 1,36,717 है। पास होने वाले परीक्षार्थियों को सात श्रेणियों में बांटा गया। ए-1 श्रेणी में 1715, ए-2 में 15,689, बी-1 में 39,252, बी-2 में 68,009, सी में 98,947, डी में 1,27,243 तथा ई ग्रेड में 87,279 परीक्षार्थियों ने सफलता पाई।
Published on:
29 Jun 2018 06:18 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
