
Rajasthan class 5th board result 2019
Rajasthan Class 5th Result 2019 : राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा पांचवीं बोर्ड कक्षा के परिणाम जल्द ही live जाएंगे। बोर्ड विभाग द्वारा परिणाम तैयार कर ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर गई है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस बाद Rajasthan class 5th board result 2019 एक साथ जारी किए जाएंगे। पिछले वर्ष पांचवीं बोर्ड रिजल्ट जिलेवार संबंधित डाइट ने जारी किए थे। सरकारी विद्यालय 5वीं बोर्ड रिजल्ट 2019 शाला दर्पण पर लॉगिन करके डाउनलोड कर सकेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पांचवीं बोर्ड परिणाम 3 मई को घोषित किए जाने हैं। परिणाम एक साथ जारी करने के चलते 5th Board Result 2019 अपलोड करने में देरी हो सकती है। कई सरकारी स्कूलों ने विभाग के शाला दर्पण पोर्टल पर अभी तक परीक्षा परिणाम मॉड्यूल में अपडेट नहीं किया है। शिक्षा निदेशक ने सभी प्रधानाध्यापकों को जल्द ही अपडेट करने को लेकर सख्ती दिखाई है। Rajasthan 5th Board Result 2019 शाला दर्पण से अभिभावक डाउनलोड नहीं कर सकेंगे। 5वीं बोर्ड रिजल्ट 2019 डाउनलोड करने के लिए थर्ड पार्टी वेबसाइट पर ही जाना होगा।
पिछले वर्ष पांचवीं बोर्ड परिणाम 1 मई से जारी होने शुरू हो गए थे। राजस्थान 5वीं बोर्ड रिजल्ट 3 मई से जारी होने के कयास लगाए जा रहे थे। पांचवीं बोर्ड परिणाम जारी होने के बाद 10 से 15 दिन के अंदर ही पुनर्गणना का काम शुरू किया जाएगा। राजस्थान 5वीं बोर्ड शुरू करने का सबसे बड़ा कारण शिक्षा के स्तर में सुधार लाना था। जिन सरकारी विद्यालयों में परिणाम ख़राब होगा उन पर शिक्षा विभाग सख्ती से उचित कार्यवाही करेगा। विभाग द्वारा दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम भी तैयार किए जा रहे हैं। जल्द ही बारहवीं विज्ञान, वाणिज्य और कला वर्ग के परिणाम जारी किए जाएंगे।
Rajasthan Class 5th Result 2019 ऐसे समझें ग्रेडिंग
विद्यार्थियों के सभी विषयों के कुल प्राप्तांकों के आधार पर बनने वाले प्रतिशत अंकों को ग्रेडिंग में रखा जाता हैं। जिन विद्यार्थियों ने कुल 0 से 40 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं उन्हें D ग्रेडिंग मिलती हैं। जिन विद्यार्थियों को 41 से 60 प्रतिशत अंक मिलते हैं उन्हें C ग्रेडिंग दी जाती हैं। वे विद्यार्थी जिन्होंने 60 प्रतिशत से ऊपर और 80 प्रतिशत तक अंक प्राप्त किये हैं उन्हें B ग्रेड मिलता हैं। सबसे ऊपरी प्रतिशत के ग्रेड A और A+ होते हैं। A ग्रेड वाले विद्यार्थियों को 80 से 86 प्रतिशत अंक लाने होते हैं। 86 से ऊपर अंक लाने वाले विद्यार्थियों को A+ ग्रेड मिलता हैं। सभी विद्यार्थी आगे की कक्षा में प्रवेश के पात्र हैं। लेकिन जिन विद्यार्थियों ने परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करवाई, वे विद्यार्थी आगे की कक्षा में नहीं बैठ सकेंगे। परिणाम india result जैसी अन्य वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं।
Published on:
03 May 2019 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
