13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tourism business: करें ये बदलाव, बनेंगे इंडस्ट्री के ट्रेंडसेटर

रिलिजियस ट्यूरिज्म 2028 (Religious tourism 2028) तक प्रतिवर्ष आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या इंडिया में 30 मिलियन से अधिक की होगी। 20 फीसदी से अधिक विदेशी ट्यूरिस्ट मेडिटेशन व रिलिजियस एक्टिविटी का पार्ट बन रहे हैं।लोग ऐसे रिमोट लोकेशन को चुन रहे हैं, जहां शांत माहौल मिल सके और वे कुछ दिन वहां शहर की भागदौड़ से दूर रह सकें । इसके अलावा ऐसे ट्यूरिस्ट उन धार्मिक स्थानों को भी देखना अधिक पसंद करते हैं जो अपनी विशिष्ट पहचान रखते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Jitendra Kumar Rangey

Jan 10, 2020

Tourism business: करें ये बदलाव, बनेंगे इंडस्ट्री के ट्रेंडसेटर

Tourism Industries

ट्यूरिज्म इंडस्ट्रीज Tourism Industries से जुड़े एक्सपर्ट Expert भी मानते हैं कि बीते कुछ वर्षों में स्मॉल ट्यूरिज्म बिजनेस Tourism business में नए एंटरप्रेन्योर entrepreneur की संख्या लगातार घट रही है क्योंकि कुछ नया ऑफर नहीं होने के कारण ऐसे ट्यूरिस्ट सर्विस कंपनियों के पास इंटरनेशनल के साथ डॉमिस्टिक ट्यूरिस्ट Domestic Turist भी नहीं पहुंच रहा है। ऐसी सर्विस कंपनियों के रेवेन्यू में प्रतिवर्ष सात-आठ फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है। इस सेक्टर के ट्रेंड्स पर रिसर्च करने वाली जर्मन यूनिवर्सिटी के अनुसार इंडिया में ट्यूरिज्म सेक्टर में अपार संभावनाएं हैं। यदि स्मॉल बिजनेस नए प्लान और अट्रेक्टिव ऑॅफर Attractive offer के साथ अपने आप को रिलॉन्च करें तो कुछ समय में पॉजिटिव ग्रोथ Positive growth नजर आ सकती है।
सरप्राइज ट्यूरिज्म टॉप पर
इस कॉन्सेप्ट Concept में कंपनी अपने ऑफर में किसी ट्यूरिस्ट प्लेस Tourist Place या थीम के बारे में सीधी जानकारी नहीं देती है। ये ऑफर ट्यूरिस्ट के बजट के अनुसार बनाए जाते हैं, जिनमें ट्यूरिस्ट को संबंधित शहर या डेस्टिनेशन Destination की ऐसी जगह या स्पॉट पर ले जाया जाता है, जो रिमोट एरिया होते हैं या फिर वहां तक पहुंचने वाले ट्यूरिस्ट की संख्या काफी कम होती है।
इको ट्रेवल भी ट्रेंडिंग में
इसमें प्लांटेशन से लेकर वाटर बॉडीज, हैरिटेज स्थानों के रख-रखाव व सफाई वाले कार्य सम्मिलित होते हैं। इको ट्रैवल में ट्यूरिस्ट को ऐसे लोकल एनजीओ के बारे में भी जानकारी दी जाती है, जो कि नेचर को सिक्योर करने के कार्य में लगे हुए हैं। इस कॉन्सेप्ट में ट्यूरिस्ट को एक गाइड ट्यूर ऑफर किया जाता है, जो उसके बजट के अनुसार होता है।

लोकल स्पोट्र्स पार्टिसिपेशन
जो ट्यूरिस्ट स्पोट्र्स या फिर एडवेंचर एक्टिविटी को लेकर उत्साहित रहते हैं उनके लिए स्पोट्र्स व एडवेंचर ट्यूरिज्म को बिजनेस प्लान में सम्मिलित किया जा सकता है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके एरिया में किस प्रकार के लोकल स्पोट्र्स और उनमें पार्टिसिपेशन का कॉन्सेप्ट क्या रहता है। यह कॉन्सेप्ट अफ्रीकन देशों में पॉपुलर हो रहा है। साउथ इंडिया के कुछ स्थानों पर लोकल ट्यूर आपरेटर ऐसा ट्यूरिज्म कॉन्सेप्ट ऑफर कर रहे हैं। इससे ना केवल ट्यूरिस्ट को फायदा होता है अपितु लोकल गेम्स में ट्यूरिस्ट पार्टिसिपेशन Tourist Participation से खेलों को भी काफी फायदा होता है।