13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10वीं, 12वीं के लिए दूरदर्शन पर विशेष कक्षाएं चलाएगे यूपी बोर्ड

ऑनलाइन कक्षाओं के अलावा उत्तर प्रदेश बोर्ड 1 मई से दूरदर्शन पर विशेष आभासी कक्षाएं चलाएगा जिसके जरिए बच्चे पाठ पढ़ सकेंगे। कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन घोषित हो रखा है। सारे शिक्षण संस्थान बंद हैं। इस वजह से अकादमिक कैलेंडर प्रभावित हुआ है। इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमि शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad) (यूपीएमएसपी) (UPMSP) ने यह कदम उठाया है।  

less than 1 minute read
Google source verification
UP Board

UP Board

ऑनलाइन कक्षाओं के अलावा उत्तर प्रदेश बोर्ड 1 मई से दूरदर्शन (Doordarshan) पर विशेष आभासी कक्षाएं चलाएगा जिसके जरिए बच्चे पाठ पढ़ सकेंगे। कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन घोषित हो रखा है। सारे शिक्षण संस्थान बंद हैं। इस वजह से अकादमिक कैलेंडर प्रभावित हुआ है। इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमि शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad) (यूपीएमएसपी) (UPMSP) ने यह कदम उठाया है।

यूपी बोर्ड (UP Board) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि विशेष कक्षाएं प्रतिदिन सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक दूरदर्शन के स्वयंप्रभा चैनल पर प्रसारित की जाएंगी। प्रत्येक दिन चार क्लासेस चलेंगी जो 30-30 मिनट की होंगी। कक्षाओं की रिकॉर्डिंग एपीजे अब्दुल कलाम टैक्नीकल यूनिवर्सिटी (APJ Abdul Kalam Technical University) में चल रही हैं। इससे पहले यूपी सरकार ने वॉट्सऐप के जरिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की थीं और 42.56 लाख स्टूडेंट्स इससे जुड़े हैं।

सरकार की ओर से पहले जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया था कि बच्चों के लिए यूट्यूब पर विशेष कक्षाएं चलाए जाने की तैयारी की जा रही हैं। कक्षा 10, 12 की परीक्षाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया 4 मई से शुरू होंगी। इस साल कुल 5 लाख 89 हजार 622 बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया गया था 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए। बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम मई के आखिर में जारी किया जा सकता है। वहीं, लॉकडाउन के चलते क्लास 1 से 8 तक के बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया है।