
DSSSB Teacher Salary: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में जल्द ही स्थाई शिक्षक के पदों के लिए भर्तियां शुरू होने वाली हैं। इस भर्ती के जरिए कुल 9000 पद भरे जाएंगे। ऐसे में ये भर्ती बहुत अहम मानी जा रही है। फिलहाल DSSSB की ओर से आधिकारिक नोटिस नहीं जारी किया गया है। तब तक जानते हैं कि डीएसएसएसबी शिक्षकों की सैलरी क्या होती है और इन्हें क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं-
डीएसएसएसबी का फुलफॉर्म है, दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Delhi Subordinate Service Selection Board), जिसकी स्थापना का उद्देश्य है लिखित परीक्षा और साक्षात्कार आयोजित करके सक्षम और योग्य व्यक्तियों का चयन करना। डीएसएसएसबी के जरिए PRT, TGT और PGT शिक्षकों की भर्ती की जाती है।
पीआरटी, टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों की भर्ती DSSSB के तहत की जाती है। लेकिन विभिन्न पदों के लिए वेतन अलग-अलग हैं। डीएसएसएसबी सैलरी के साथ ही शिक्षकों को मकान किराया भत्ता (HRA), परिवहन भत्ता (TA), महंगाई भत्ता (DA), चिकित्सा भत्ता और अन्य तरह की सुविधाएं देता है।
टीजीटी यानी कि ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर को DSSSB में ग्रुप बी के तहत पे लेवल 7 के तहत सैलरी दी जाती है। कैंडिडेट्स को चयन के बाद 44900 रुपये से 142400 रुपये की सैलरी दी जाती है। सैलरी के अलावा उन्हें HRA भी मिलता है, जोकि मूल वेतन का 24 प्रतिशत रहता है। हालांकि, ये इस बात पर निर्भर करता है कि कर्मचारी सरकारी क्वार्टर में रहता है या अपने आवास की व्यवस्था खुद करता है। वहीं TGT Teachers को मूल वेतन का 9 प्रतिशत डीए और टीए और यात्रा भत्ता जैसी सुविधाएं मिलती हैं। महिलाओं का कम से कम 6 महीने का मातृत्व अवकाश (DSSSB TGT Teacher Maternity Leave) मिलता है।
वहीं डीएसएसएसबी पीजीटी शिक्षकों को चयनित होने पर पे लेवल 8 के अनुसार, 47,600 से 1,51,100 रुपये प्रति माह वेतन मिलता है। पीजीटी शिक्षक भी ग्रुप बी के तहत आते हैं। इन्हें भी टीजीटी शिक्षकों की तरह HRA, DA और अन्य सुविधाएं मिलती हैं।
Updated on:
29 Mar 2025 05:45 pm
Published on:
29 Mar 2025 05:32 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
