13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DU Admission 2018 : विदेशी आवेदकों के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू

जो विदेशी छात्र-छात्राएं Delhi University (DU) के स्नातक, स्नातकोत्तर कोर्सेस में प्रवेश लेना चाहते हैं, उनके लिए ऑनलाइन आवेदन......

2 min read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Jun 05, 2018

DU Admission 2018

DU Admission 2018

जो विदेशी छात्र-छात्राएं Delhi University (DU) के स्नातक, स्नातकोत्तर कोर्सेस में प्रवेश लेना चाहते हैं, उनके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है जो 11 जून तक चलेगी। आवेदन के लिए विद्यार्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। विदेशी छात्र-छात्राएं यूनिवर्सिटी के स्नातक, स्नातकोत्तर, एम.फिल, पीएचडी, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, एडवांसड़ डिप्लोमा कोर्सेस के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जो स्टुडेंट्स साइबर सुरक्षा और कानून में स्नातकोत्तर डिप्लोमा करना चाहते हैं, वे 15 जून, 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। इस बीच, दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 जून, 2018 को बंद हो जाएगी। पहली कट ऑफ लिस्ट 19 जून को जारी की जाएगी।

DU Admission 2018 : ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में नई विशेषताएं शामिल की गईं
-आवेदक अब एक आवेदन के माध्यम से उसी पोर्टल पर योग्यता आधारित पाठ्यक्रमों के साथ साथ प्रवेश आधारित पाछ्यक्रमों के लिए पंजीकरण कर सकता है।

-डीयू में प्रवेश के लिए ज्यादातर सीबीएसइ बोर्ड के बच्चे आवेदन करते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए जैसे ही १२वीं का कोई स्टुडेंट अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी डालेगा/डालेगी, आवेदक की पूरी जानकारी सीबीएसइ की ओर से मुहैया करवाए गए डाटाबेस के सॉफ्वेयर में दर्ज हो जाएगी।

-पोर्टल में नए कोर्स के तौर पर पांच वर्षीय जर्नलिस्त का कोर्स भी जोड़ा गया।

-खेल वर्ग के तहत यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने वाले बच्चे एक सर्टिफिकेट की बजाए अपने तीन बेहतरीन सर्टिफिकेट पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं। तीनों सर्टिफिकेट तीन अलग अलग दस्तावेज के तौर पर पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे।


इंग्लिश (ऑनर्स) कोर्स की सबसे ज्यादा मांग
Delhi University (DU) से सम्बद्ध कॉलेजों में ऑनलाइन प्रवेश लेने की प्रक्रिया 15 मई को शुरू हुई थी और शुक्रवार (25) शाम तक 1 लाख 97 हजार 305 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया था। आवेदन फॉर्म की प्रक्रिया पूरी करने की अंतिम तिथि 7 जून रखी गई है। यूनिवर्सिटी के जिस कोर्स के लिए आवेदन किए गए हैं वह है इंग्लिश (ऑनर्स)। इसके बाद राजनीति शास्त्र (ऑनर्स) और इकोनोमिक्स (ऑनर्स) विषयों का नंबर आता है।

डीयू से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि जब भी यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाती है, सबसे ज्यादा मांग इंग्लिश (ऑनर्स) कोर्स की होती है। यह कोर्स 46 कॉलेजों में पढ़ाया जाता है। इस कोर्स के लिए अब तक कुल 52 हजार 258 आवेदन आ चुके हैं।

डीयू के एक अधिकारी ने बताया कि बच्चों के बीच यह कोर्स काफी लोकप्रिय है, लेकिन इस कोर्स के लिए सबसे ज्यादा आवेदन इसलिए आते हैं क्योंकि किसी भी संकाय से संबंध रखने वाले विद्यार्थी इसमें दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, अधिकारी ने विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि वे इस कोर्स के लिए तभी आवेदन करें अगर वे इसे पढऩे में रूचि रखते हैं। बच्चों को उन्हीं कोर्स में दाखिला लेना चाहिए जिसे वे पढऩा चाहते हैं, इसलिए नहीं की उनके किसी कोर्स में प्रवेश लेने जितने अंक आए हैं।

इकोनोमिक्स (ऑनर्स) 38 कॉलेजों में पढ़ाया जाता है और इसमें प्रवेश लेने के लिए अबतक 40 हजार 492 आवेदन आ चुके हैं। वहीं, राजनीति शास्त्र (ऑनर्स) के लिए 40 हजार 509 आवेदन आ चुके हैं। डीयू 19 जून को पहली कट ऑफ लिस्ट जारी करेगी और इसके तहत 21 जून तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस साल डीयू सिर्फ पांच कट ऑफ लिस्ट जारी करेगी और बाकी बची सीटों के लिए केंद्रीकृत काउंसेलिंग की जाएगी। अधिकारी ने बताया कि विद्यार्थी अपने आवेदन फॉर्म में तब तक सुधार कर सकते हैं, जबतक वे फीस जमा नहीं कर दें।