
DU Admission 2018
दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने रविवार को विभिन्न स्नातक कोर्सेस में एडमिशन के लिए दसवीं कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी। प्रवेश प्रक्रिया सोमवार (27 अगस्त) से शुरू होगी। एडमिशन प्रक्रि या सिर्फ आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ही है। स्टुडेंट्स को 27 अगस्त को संबंधित कॉलेजों में जाकर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी। अधिकतर कॉलेजों ने एडमिशन प्रक्रिया बंद कर दी है, जो सीटें बची हैं वे आरक्षित वर्ग के स्टुडेंट्स के लिए हैं। दसवीं कट ऑफ लिस्ट अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), दिव्यांग, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), कश्मीरी प्रवासी (केएम) और सिख अल्पसंख्यक (एसएम) के स्टुडेंट्स को प्रवेश देने के लिए जारी की गई है।
du Admission 2018 : इन दस्तावेज की पड़ेगी जरुरत
-दसवीं बोर्ड परीक्षा सर्टिफिकेट (किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से)
-दसवीं बोर्ड परीक्षा मार्कशीट (अंक तालिका) (किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से)
-12वीं बोर्ड परीक्षा का सर्टिफिकेट (किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से)। अगर स्टुडेंट्स को सर्टिफिकेट नहीं मिला है तो स्कूल की ओर से जारी अस्थायी प्रमाणपत्र जमा करवाना होगा।
-12वीं बोर्ड परीक्षा मार्कशीट (अंक तालिका) (किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से)
-एडमिशन फॉर्म का प्रिंट आउट
-सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी आरक्षित श्रेणी प्रमाणपत्र (उम्मीदवार के नाम पर)
-स्कूल या कॉलेज से जारी स्थानांतरण प्रमाणपत्र
-स्कूल या यूनिवर्सिटी की ओर से जारी माइग्रेशन सर्टिफिकेट
-स्वयं प्रमाणित पासपोर्ट साइज फोटो
-पंजीकरण फॉर्म (एडमिशन फॉर्म) की मूल प्रति
-कक्षा 10 अंग्रेजी के लिए पास प्रमाणपत्र (उन स्टुडेंट्स के लिए जो अनिवार्य अंग्रेजी में नहीं बैठे थे)।
RGPV में 27 अगस्त तक जमा करा सकते हैं रिजल्ट चैलेंज के फाॅर्म
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित परीक्षा जून 2018 के अंतर्गत जारी हुए बीई रिजल्ट को चैलेंज करने के लिए ऑनलाइन लिंक ओपन कर दिय गया है। यह लिंक आॅफिशियल वेबसाइट www.rgpv.ac.in पर जारी किया गया है।
ग्रेडिंग सिस्टम के बीई तीसरे, चौथे, पांचवें और छठवें, सीबीजीएस के तहत पांचवें और छठवें और सीबीसीएस के तहत पहले, दूसरे, तीसरे व चौथे सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल छात्र ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं। इससे संबंधित जानकारी www.rgpv.ac.in वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
Published on:
26 Aug 2018 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
