21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DU Admissions 2018 : बीए, बीकॉम (ऑनर्स) सबसे ज्यादा डिमांड में

DU Admissions 2018 : दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन प्रक्रिया तेजी से जारी है।

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Jun 23, 2018

DU Admissions

DU Admissions

DU Admissions 2018 : दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन प्रक्रिया तेजी से जारी है। पहली कट ऑफ लिस्ट जारी होने के बाद करीब 11000 सीटों पर एडमिशंस हो चुके हैं। अब तक सामने आए ट्रेंड्स के अनुसार बीए प्रोग्राम और बी कॉम (ऑनर्स) सबसे ज्यादा पॉपुलर सब्जेक्ट्स बन कर उबरे हैं। बीए में अब तक 1889 एडमिशंस हो चुके हैं, जबकि बी कॉम (ऑनर्स) में 1602 स्टूडेंट्स एडमिशन ले चुके हैं। हिंदू कॉलेज और रामजस कॉलेज में सबसे ज्यादा एडमिशंस हुए हैं।

हिंदू कॉलेज में सबसे ज्यादा एडमिशंस पॉलिटिकल साइंस (ऑनर्स) और बीए प्रोग्राम्स में हुए हैं। यहां पॉलिटिकल साइंस में 86 एडमिशंस जनरल कैटेगिरी में और रिजर्व्ड कैटेगिरीज में 140 एडमिशंस हुए हैं। वहीं बीए प्रोग्राम में जनरल कैटेगिरी में 55 और रिजर्व्ड कैटेगिरीज में 139 एडमिशंस हुए हैं। ज्यादातर कोर्स दूसरी लिस्ट के लिए बंद रहेंगे। हालांकि बीकॉम, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश और हिंदी के लिए दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी।

यूनिवर्सिटी अधिकारियों के अनुसार 56000 सीटों में से अब तक 11000 सीटें भरी जा चुकी हैं। पिछले साल पहली कट ऑफ के बाद केवल 2000 सीटें ही भरी जा सकी थीं। टॉप पांच कॉलेज जिनमें इस बार अभी तक सबसे ज्यादा एडमिशंस हुए हैं उनमें हिंदू कॉलेज जहां 785 सीटें भरी जा चुकी हैं, गार्गी कॉलेज जहां 674 सीटें भरी जा चुकी हैं, मिरांडा हाउस जहां 628 सीटें भरी जा चुकी हैं, लेडी श्री राम कॉलेज जहां 579 सीटें भरी जा चुकी हैं और शहीद भगत सिंह कॉलेज जहां 575 सीटें भरी जा चुकी हैं, शामिल हैं।

उम्मीद की जा रही है कि एसआरसीसी, हिंदू कॉलेज और इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर विमन जैसे कुछ कॉलेज में दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी हो सकती है। अनरिजर्व्ड कैटेगिरी के लिए महज 20 प्रतिशत सीटें ही खाल बची हैं। हिंदू कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस (ऑनर्स), हिस्ट्री (ऑनर्स) और स्टेटिस्टिक्स (ऑनर्स) के अलावा कोर्सेस के लिए दूसरी लिस्ट जारी होगी। इसी तरह इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर विमन में भी मैथेमेटिक्स (ऑनर्स) के अलवा अन्य कोर्सेस के लिए दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी होगी। आपको बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए 18 जून को पहली कट ऑफ लिस्ट जारी की थी।