
Du admission
दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया जारी है। शैक्षणिक सत्र 2018-19 में स्नातक कोर्स के लिए एडमिशन की इस प्रक्रिया के लिए कई स्टूडेंट्स इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि उनका एडमिशन होगा या नहीं। आपको बता दें कि अनुमान लगाया जा रहा है कि 12वीं बोर्ड में 90 फीसदी या इससे ज्यादा अंक लाने वाले स्टूडेंट्स का दाखिला आसानी से हो जाएगा, लेकिन चिंता उन स्टूडेट्स को ज्यादा है जिनके अंक 75 से 85 प्रतिशत तक आए हैं। ऐसे छात्रों का मानना है कि इतने कम अंकों के साथ रेगुलर कॉलेज में पढ़ाई संभव नहीं है, हालांकि हम आपको बताना चाहते हैं कि आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। यहां पढ़ें कुछ ऐसे कॉलेजिस की सूची जिनमें इन स्टूडेंट्स को भी एडमिशन मिल सकता है।
साउथ कैंपस में ऐसे कई कॉलेज हैं, जहां स्टूडेंट 75 से 85 प्रतिशत अंकों के साथ भी दाखिला ले सकते हैं। ये कॉलेज भी टॉप कॉलेजिस की श्रेणी में शामिल हैं। इनमें कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडी, दयाल सिंह, आत्मा राम सनातन धर्म, मैत्रेयी कॉलेज, रामलाल आनंद कॉलेज, रामानुजन कॉलेज, आर्यभट्ट कॉलेज शुमार हैं। ये सभी कॉलेज शुरुआत कटऑफ थोड़ी ऊंची रखते हैं, लेकिन शिफ्टिंग का दौर शुरू होते ही इनकी कटऑफ में गिरावट आने लगती है। ऐसे में ये कॉलेज अच्छे विकल्प हो सकते हैं। आपाको बता दें कि इन कॉलेज से पढ़ाई पूरी करने पर भी डिग्री दिल्ली यूनिवर्सिटी की ही मिलिती है।
पिछले साल की लास्ट कट ऑफ लिस्ट
आर्यभट्ट कॉलेज
बीए - 80
हिंदी ऑनर्स - 75
इतिहास ऑनर्स - 80
राजनीति शास्त्र ऑनर्स - 84
दयाल सिंह ईवनिंग कॉलेज
बीए - 78
राजनीति शास्त्र - 85
अंग्रेजी ऑनर्स - 85.5
कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडी
अंग्रेजी ऑनर्स - 75
हिंदी ऑनर्स - 73.5
इतिहास ऑनर्स - 83.25
देशबंधु कॉलेज
बीए - 80
अंग्रेजी ऑनर्स - 86
हिंदी ऑनर्स - 76
इतिहस ऑनर्स - 82
बीकॉम - 77
रामलाल आनंद कॉलेज
बीए - 81
अंग्रेजी ऑनर्स - 85.75
हिंदी ऑनर्स - 75
इतिहास ऑनर्स - 81
राजनीति शास्त्र ऑनर्स - 86
मैत्रेयी कॉलेज
बीए - 80
हिंदी ऑनर्स - 77
इतिहास ऑनर्स - 84
सेंट स्टीफंस कॉलेज ने अपने 11 कोर्सेस के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। सबसे अधिक 98.75 इको ऑनर्स की कट ऑफ रही है। बीते साल के मुकाबले इको ऑनर्स की कट ऑफ बढ़ी है, जबकि संस्कृत ऑनर्स में 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
Published on:
16 Jun 2018 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
