12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Digital University Kerala: सीयूईटी, गेट स्कोर के जरिए पीएचडी, पीजी कोर्सेज के लिए आवेदन आमंत्रित

Digital University Admission : डिजिटल यूनिवर्सिटी केरल (Digital University Kerala) ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकियों में स्नातकोत्तर और पीएचडी कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। भावी पीजी छात्रों (एमबीए को छोड़कर) को सीयूईटी-पीजी या डीयूएटी (डिजिटल यूनिवर्सिटी एप्टीट्यूड टेस्ट) (Digital University Aptitude Test) परीक्षा देनी होगी। गेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा से छूट दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Digital University Kerala

Digital University Kerala

Digital University Admission : डिजिटल यूनिवर्सिटी केरल (Digital University Kerala) ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकियों में स्नातकोत्तर और पीएचडी कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। भावी पीजी छात्रों (एमबीए को छोड़कर) को सीयूईटी-पीजी या डीयूएटी (डिजिटल यूनिवर्सिटी एप्टीट्यूड टेस्ट) (Digital University Aptitude Test) परीक्षा देनी होगी। गेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा से छूट दी गई है। भावी एमबीए छात्रों के पास एक वैध CAT/ KMAT/ CMAT/ NMAT/ GRE स्कोर होना चाहिए। वहीं, पीएचडी छात्रों के पास संबंधित स्ट्रीम में जेआरएफ उत्तीर्ण होना चाहिए या डिजिटल यूनिवर्सिटी रिसर्च एप्टीट्यूड टेस्ट (Digital University Research Aptitude) (डीआरएटी) (DRT) उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज एमबीए, एमएससी और एमटेक में कर सकेंगे।


15 जून तक करना होगा आवेदन
अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट https://duk.ac.in/ पर लॉगिन कर इन कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं। डिजिटल यूनिवर्सिटी एप्टीट्यूड टेस्ट और डिजिटल यूनिवर्सिटी रिसर्च एप्टीट्यूड टेस्ट क्रमश: 24 और 25 जून को आयोजित किए जाएंगे।