
exam in colleges
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने UG कोर्सेस के फाइनल ईयर ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम का शेड्यूल फिर से बदल दिया है। यूनिवर्सिटी ने मंगलवार, 14 जुलाई को इस बारे में सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया है।
यूनिवर्सिटी ने जस्टिस हिमा कोहली और सुब्रमन्यम् प्रसाद की बेंच को यह जानकारी दी है कि फाइनल ईयर यूजी स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम 10 अगस्त 2020 से लेकर 31 अगस्त 2020 तक संचालित किया जाएगा। इसके अलावा डीयू ने ये भी कहा है कि जो स्टूडेंट्स इस ऑनलाइन परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे, उन्हें एक और मौका दिया जाएगा। वे सितंबर में होने वाली ऑफलाइन परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
कोर्ट ने कहा था- छोटा करें शेड्यूल
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 17 अगस्त से लेकर 8 सितंबर तक ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम कराने का फैसला किया था। लेकिन कोर्ट ने यूनिवर्सिटी को अपने इस फैसले पर दोबारा सोचने के लिए कहा।
कोर्ट का कहना था कि यूनिवर्सिटी इस शेड्यूल को थोड़ा छोटा करे। क्योंकि यह फाइनल ईयर स्टूडेंट्स के करियर का मामला है। उन्हें परीक्षा में पास होने के बाद देश-विदेश में अन्य कोर्सेस में दाखिला लेना होता है या फिर करियर की अन्य संभावनाएं तलाशनी होती हैं।
डीयू के काउंसल और एग्जामिनेशन डीन चर्चा के बाद कोर्ट की इस बात पर राजी हो गए। उसके बाद ऑनलाइन बुक एग्जामिनेशन (DU OBE) का नया शेड्यूल 10 से 31 अगस्त 2020 निर्धारित किया गया।
मॉक टेस्ट की तारीखें भी बदलीं
ओबीई के अलावा मॉक टेस्ट की तारीखों पर भी फैसला लिया गया है। मॉक टेस्ट का पहला चरण अब 31 जुलाई के बदले 27 जुलाई से शुरू होगा। जबकि दूसरा चरण 4 अगस्त के बदले अब 1 अगस्त से शुरू किया जाएगा।
Published on:
15 Jul 2020 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
