DU: स्पॉट एडमिशन राउंड-1 और परफॉर्मेंस बेस्ड राउंड-2 के लिए खाली सीटों की लिस्ट 18 जुलाई की शाम 5 बजे जारी की जाएगी। इच्छुक छात्र 18 जुलाई शाम 5 बजे से लेकर 20 जुलाई शाम 4:59 बजे तक सीटों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
DU PG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले को लेकर अपग्रेड राउंड और स्पॉट एडमिशन राउंड-1 का पूरा शेड्यूल घोषित कर दिया है। जिन विद्यार्थियों ने पहले ही किसी कोर्स में प्रवेश ले लिया है, उन्हें 12 जुलाई 2025 की शाम 4:59 बजे तक अपग्रेड या फ्रीज विकल्प में से एक का चयन करना होगा। इसके अलावा, वे अभ्यर्थी जो अब तक CSAS PG 2025 की प्रक्रिया के तहत किसी भी कोर्स में प्रवेश नहीं ले पाए हैं, उन्हें अब स्पॉट राउंड के जरिए नए सिरे से आवेदन का मौका मिलेगा। इस राउंड में MFA, MA संगीत, BPEd, MPEd जैसे परफॉर्मेंस बेस्ड प्रोग्राम्स के अलावा सशस्त्र बलों के कर्मियों के बच्चे, विधवाएं और CW (चिल्ड्रन ऑफ वार विडोज) कोटे के अंतर्गत आने वाले अभ्यर्थी भी शामिल हो सकते हैं।
जिन विद्यार्थियों को नई सीट आवंटित होती है, वे 14 जुलाई को अपने पोर्टल पर लॉग इन करके अगर डिफरेंशियल फीस लागू होती है, तो उसका भुगतान कर सकते हैं। इसके बाद संबंधित विभाग और कॉलेज 14 से 16 जुलाई के बीच ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स की जांच कर उनकी स्वीकृति देंगे। इस प्रक्रिया के तहत एडमिशन फीस जमा करने की अंतिम तारीख 17 जुलाई शाम 4:59 बजे तय की गई है।
स्पॉट एडमिशन राउंड-1 और परफॉर्मेंस बेस्ड राउंड-2 के लिए खाली सीटों की लिस्ट 18 जुलाई की शाम 5 बजे जारी की जाएगी। इच्छुक छात्र 18 जुलाई शाम 5 बजे से लेकर 20 जुलाई शाम 4:59 बजे तक सीटों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद, 22 जुलाई को सीट आवंटन किया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों को सीटें मिलेंगी, उन्हें 22 से 24 जुलाई तक सीट स्वीकार करनी होगी। इसके बाद 22 से 25 जुलाई तक डाक्यूमेंट्स की जांच और आवेदन को मान्यता देने का कार्य विभागों और कॉलेजों द्वारा किया जाएगा। अंत में, चयनित उम्मीदवार 26 जुलाई तक अपनी एडमिशन फीस का भुगतान ऑनलाइन कर सकेंगे।