
RBI Grade A, B Notification: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है।भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ग्रेड-ए और ग्रेड-बी के विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दी है। यदि आप आरबीआई में करियर बनाना चाहते हैं, तो अब आपके पास सुनहरा मौका है। आवेदन प्रक्रिया 11 जुलाई 2025 से आरंभ हो गई है और इच्छुक अभ्यर्थी 31 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाना होगा। भर्ती परीक्षा का आयोजन 16 अगस्त 2025 को किया जाएगा।
लीगल ऑफिसर: 5 पद
मैनेजर (टेक्निकल-सिविल): 6 पद
मैनेजर (टेक्निकल-इलेक्ट्रिकल): 4 पद
असिस्टेंट मैनेजर (राजभाषा): 3 पद
असिस्टेंट मैनेजर (प्रोटोकॉल एंड सिक्योरिटी): 10 पद
लीगल ऑफिसर: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून में ग्रेजुएशन डिग्री (कम से कम 50% अंक के साथ) और बार काउंसिल में एडवोकेट के रूप में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य।
मैनेजर(सिविल/इलेक्ट्रिकल): संबंधित इंजीनियरिंग ब्रांच में डिग्री अनिवार्य।
असिस्टेंट मैनेजर(राजभाषा): हिंदी विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
पद के अनुसार आयुसीमा अलग-अलग तय की गई है। न्यूनतम आयु 21 से 25 वर्ष तथा अधिकतम आयुसीमा 30, 35 या 40 वर्ष तक हो सकती है। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी। वहीं इस भर्ती में आवेदन शुल्क की बात करें तो
सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 600 रूपये देने होंगे। वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपया देना होगा।
आवेदन के लिए RBI की आधिकारिक वेबसाइट www.rbi.org.in पर जाएं।
वेबसाइट पर "Opportunities\@RBI" सेक्शन पर क्लिक करें।
“Recruitment for Grade A & B Posts 2025” लिंक खोलें।
नए उपयोगकर्ता के रूप में रजिस्ट्रेशन करें।
आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें।
भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट रखें।
Updated on:
12 Jul 2025 08:54 am
Published on:
12 Jul 2025 08:51 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
