
DU admissions
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए दूसरी कट ऑफ जारी कर दी है। इस कट ऑफ लिस्ट के आधार पर एडमिशन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स की भीड़ भी कॉलेजिस में आना जारी है। दूसरी लिस्ट में कट ऑफ में मामूली गिरावट ही देखने को मिली है। जिन भी स्टूडेंट्स को ज्यादा कटौती का इंतजार था, उन्हें अब तीसरी व चौथी कट ऑफ लिस्ट का इंतजार करना होगा। पहली लिस्ट में बीए प्रोग्राम्स के लिए सबसे ऊंची कट ऑफ रखने वाले एलएसआर कॉलेज में करीब आधे कोर्सेस के लिए एडमिशंस बंद हो गए हैं।
लेडी श्री राम कॉलेज में बीए इकोनॉमिक्स (ऑनर्स), बीए हिस्ट्री (ऑनर्स), बीए पॉलिटिकल साइंस (ऑनर्स), बीए साइकोलॉजी (ऑनर्स), बीए सोश्योलॉजी (ऑनर्स) और बी कॉम के लिए एडमिशंस बंद हो गए हैं। वहीं बीए इंग्लिश (ऑनर्स) - ९७.२५ प्रतिशत, बीए हिंदी (ऑनर्स) - ८५.७५ प्रतिशत, बीए जर्नलिज्म (ऑनर्स) - ९७.५ प्रतिशत, बीए फिलॉसोफी (ऑनर्स) - ९२.५ प्रतिशत, बीए संस्कृत (ऑनर्स) - ६५.५ प्रतिशत और बीए प्रोग्राम्स - ९७.७५ प्रतिशत पर सीट्स अवेलेबल हैं।
उधर श्री गुरु तेग बहादुर कॉलेज में भी हाई कटऑफ के चलते सारी सीट्स फुल नहीं हो पाई हैं। इस कॉलेज के लिए भी कट ऑफ में मामूली गिरावट आई है। बीए इकोनॉमिक्स (ऑनर्स) का कट ऑफ ९७.२५ से गिरकर ९६.७५ प्रतिशत हो गया है। वहीं बी कॉम का कट ऑफ ९६.७५ से ९६ प्रतिशत और बी कॉम (ऑनर्स) में कट ऑफ ९६.७५ प्रतिशत से घट कर ९३.२५ प्रतिशत पर आ गई है।
श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में बीए इकोनॉमिक्स (ऑनर्स) की कट ऑफ में ०.५ प्रतिशत की गिरावट आई है। यह कट ऑफ ९७.७५ से घट कर ९७.२५ प्रतिशत रह गई है। वेंकटेश्वर कॉलेज में भी सभी कोर्स के लिए एडमिशन अभी ओपन हैं। स्टूडेंट्स डीयू के एडमिशन पोर्टल पर अपने अकाउंट को लॉगइन कर अपनी चॉइस के कोर्स और कॉलेज फिल कर सकते हैं। पेमेंट भी ऑनलाइन ही किया जाएगा। इसके बाद अपना फॉर्म का प्रिंट लेकर बाकी के डॉक्यूमेंट्स के साथ कॉलेज में जमा करना होगा।
Published on:
25 Jun 2018 04:12 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
