
13 पाठ्यक्रमों के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय जल्द करवाएगा प्रवेश परीक्षा
Duet admit card 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा, डीयूईटी के लिए प्रवेश पत्र आज यानी बुधवार को जारी कर दिए गए हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने अपनी वेबसाइट पर एक आधिकारिक नोटिस जारी कर प्रवेश पत्र जारी करने की जानकारी दी है।
गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए डीयूईटी 2021 कंप्यूटर आधारित मोड में 26 सितंबर, 2021 से 1 अक्तूबर तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और ntaexam2021.cbtexam.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
गौरतलब है कि डीयूईटी एडमिट कार्ड 2021 एक अहम दस्तावेज है। जिसके जरिए उम्मीदवार परीक्षा हॉल में प्रवेश पा सकेंगे। इसे छात्रों को अपने साथ लाना होगा। ऐसा न करने की स्थिति में उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के साथ अहम तिथियों का ध्यान रखें।
डीयूईटी एडमिट कार्ड 2021: अहम तिथियां
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: 22 सितंबर 2021
परीक्षा शुरू होने की तिथि 26 सितंबर: 2021
डीयूईटी 2021 की परीक्षा समाप्त होने की तिथि: 1 अक्टूबर, 2021
Published on:
22 Sept 2021 05:16 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
