scriptबच्चों के बस्ते का बोझ होगा कम, अब आएंगी ‘तिमाही’ किताबें | Education News in Hindi: Rajasthan govt starts pilot project | Patrika News
शिक्षा

बच्चों के बस्ते का बोझ होगा कम, अब आएंगी ‘तिमाही’ किताबें

Education News in Hindi: हर जिले के एक-एक स्कूल में शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट

Sep 04, 2019 / 12:19 pm

सुनील शर्मा

education news in hindi, education news, govt school, students, board, exam, result, education, rajasthan news, rajasthan

Education News in Hindi

Education News in Hindi: अब स्कूली बच्चों के बस्ते का बोझ कम होगा। राज्य सरकार ने बस्ते का बोझ कम करने के लिए एक नया कार्यक्रम शुरू किया है। जिसके तहत अब बच्चों को रोजाना सारी किताबें स्कूल में नहीं ले जानी होंगी। बच्चे चार किताब के स्थान पर केवल एक किताब ही बैग में लेकर जाएंगे। यह कार्यक्रम पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर अभी चुनिंदा स्कूलों में ही शुरू किया जाएगा।

ये भी पढ़ेः इन 16 सवालों के जवाब आते हैं तो पक्का मिलेगी मोटे पैकेज वाली नौकरी

ये भी पढ़ेः ऐसे शुरु करे नया स्टार्टअप तो हर हाल में होंगे कामयाब

यों कम किया बस्ते का बोझ
शिक्षा विभाग ने पीरामल फाउंडेशन के साथ मिलकर यह प्रोजेक्ट तैयार किया है। एक कक्षा में चार किताबें पढ़ाई जाती हैं। बच्चे रोजाना चारों किताबें लेकर स्कूल जाते हैं। सत्र की पहली तिमाही में 5-6 पाठ ही पढ़ाए जाते हैं। अगली तिमाही में अगले 5-6 पाठ और अंतिम तिमाही में शेष पाठ पढ़ाए जाते हैं। ऐसे में चारों किताबों को जोड़कर तिमाही के अनुसार किताबें बनाई गई हैं। पहली तिमाही के लिए हर विषय के पांच-पांच पाठ मिलाकर चारों विषयों के कुल बीस पाठ की एक किताब बनाई गई है। दूसरी तिमाही में दूसरी किताब बच्चों को दी जाएगी। बच्चों को चार किताबों की जगह एक ही किताब लेकर जानी पड़ेगी।

ये भी पढ़ेः मास क्यूनिकेशन में बनाएं कॅरियर और हर महीने कमाएं लाखों की तनख्वाह

ये भी पढ़ेः 10वीं और 12वीं कक्षा पास करने के बाद ऐसे चुनें Courses

किताबें जोड़ने का कार्य प्रगति पर
इस कार्यक्रम के लिए हर जिले से एक स्कूल चुना गया है। कुल 33 स्कूलों में प्रोजेक्ट चलेगा। शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वाटिका, सांगानेर से प्रोजेक्ट का उदघाटन करेंगे। पहली से पांचवी तक के बच्चों को किताबें बटेंगी। कक्षा 6 से 8 तक के लिए किताबें जोड़ने का कार्य अंतिम चरण में है।

Home / Education News / बच्चों के बस्ते का बोझ होगा कम, अब आएंगी ‘तिमाही’ किताबें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो