16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘सुपर 30’ के पूर्व छात्रों ने संस्थान पर लग आरोपों को खारिज किया

देश में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा के लिए चर्चित संस्थान 'सुपर 30' इन दिनों विवादों में है। '

2 min read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Jul 24, 2018

Anand Kumar

Anand Kumar

देश में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) की प्रवेश परीक्षा के लिए चर्चित संस्थान 'सुपर 30' इन दिनों विवादों में है। 'सुपर 30à पर एक स्थानीय समाचार पत्र ने अन्य कोचिंग संस्थानों के बच्चों को 'सुपर 30' का बताने का आरोप लगाया है। अब इन छात्रों ने सामने आकर इन आरोपों को निराधार बताया है। संस्थान के पुराने छात्रों का कहना है कि सुपर 30 को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। पुराने छात्रों ने संस्थान पर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उन्होंने यहीं से शिक्षा ग्रहण कर आईआईटी की प्रवेश परीक्षा पास की है।

'सुपर 30' के पुराने छात्र राकेश कुमार ने फेसबुक वॉल पर एक पोस्ट डालकर कहा कि संस्थान के 16 साल के ट्रैक रिकॉर्ड को खराब करने के लिए कुछ लोग सोशल मीडिया पर अभियान चला रहे हैं, जो समझ से परे है। उन्होंने कहा,मैंने कभी भी किसी और कोचिंग संस्थान में पढ़ाई नहीं की है। मेरे नाम पर जो भी आरोप लगाए गए हैं, वे पूरी तरह गलत है। संस्थान के पूर्व छात्र शुभम कुमार सिंह भी ऐसा ही कुछ कहते हैं।

उन्होंने कहा कि 'सुपर 30' पर एक बायोपिक बन रही है, जिसके कारण कुछ लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा, मैं पूर्णकालिक सुपर 30 का छात्र रहा हूं और मैंने पूरी तैयारी वहीं से की है। मेरे नाम पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वह पूरी तरह बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि 'सुपर 30' के संस्थापक आनंद कुमार को बदनाम करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि सुपर 30 में सभी 30 छात्रों की पढ़ाई कराई जाती है।

ऐसे ही एक अन्य छात्र सुमित कुमार भी आईआईटी की सफलता के लिए आनंद को धन्यवाद देते है। उन्होंने कहा, आनंद सर को बदनाम करने की एक साजिश हो रही है, जिसे देखकर दुख होता है। इसी तरह अन्य छात्रों ने भी अपने फेसबुक वॉल पर इस संंदर्भ में आरोपों को खारिज किया है।

उल्लेखनीय है कि एक स्थानीय समाचार पत्र ने हाल के दिनों में सुपर 30 पर अन्य संस्थानों में पढ़ाई किए छात्रों को सुपर 30 का बताने का आरोप लगाया था तथा कहा था कि सुपर 30 में बच्चों की पढ़ाई के लिए पैसे लिए दिए जाते हैं।