
Education, interview, exam, online test, rojgar samachar, interview tips, online exam, Mock Test, general knowledge, GK, interview questions, jobs in hindi, rojgar, competition exam, mock test paper, sarkari job, questions Answers, GK mock test, Exam Guide, General Science Questions, Questions and answers, common general knowledge questions and answers, common general knowledge questions and answers
Exam Guide: यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं। सभी प्रश्नों के रिजल्ट्स पोस्ट के अंत में दिए गए हैं। दिखने में ये सवाल कई बार मुश्किल लग सकते हैं परन्तु याद करने में ये अत्यन्त आसान हैं-
प्रश्न (1) - किस राज्य सरकार द्वारा सीएफएल और फिलामेंट बल्ब की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की घोषणा की गई है?
(अ) झारखण्ड
(ब) केरल
(स) बिहार
(द) पंजाब
प्रश्न (2) - पहली बार किस पहली नॉन-इंग्लिश फिल्म को ऑस्कर 2020 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला?
(अ) वन्स अपोन अ टाइम इन हॉलीवुड
(ब) जोकर
(स) पैरासाइट
(द) जूडी
प्रश्न (3) - पाकिस्तान का कौन-सा तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाला दुनिया का सबसे युवा गेंदबाज बन गया है?
(अ) बाबर आजम
(ब) शोएब अख्तर
(स) मोहम्मद इरफान
(द) नसीम शाह
प्रश्न (4) - किस राज्य सरकार ने प्रदूषण पर नियंत्रण हेतु 15 साल से पुराने सरकारी डीजल वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है?
(अ) बिहार
(ब) झारखण्ड
(स) पंजाब
(द) उत्तर प्रदेश
प्रश्न (5) - निम्न में से कौन-सी खारे पानी की झील नहीं है?
(अ) सांभर-जयपुर
(ब) पचपदरा-बाड़मेर
(स) कायलाना-जोधपुर
(द) लूणकरणसर-बीकानेर
प्रश्न (6) - ‘बजेड़ा’ किसे कहते हैं?
(अ) धान की फसल
(ब) एक विशिष्ट प्रकार का गोटा
(स) पान का खेत
(द) विवाह की एक रस्म
प्रश्न (7) - अधोलिखित में से कौन मध्य सोन नदी घाटी का प्राचीनतम भू-तात्विक जमाव है?
(अ) पट्परा
(ब) बाघोर
(स) सिंहावल
(द) खेतौन्ही
प्रश्न (8) - मंगल और बृहस्पति की कक्षाओं के बीच सूर्य के चारों ओर परिक्रमा करने वाले शैल के छोटे टुकड़ों के समूह को क्या कहते हैं?
(अ) उल्का
(ब) धूमकेतु
(स) उल्कापिण्ड
(द) क्षुद्रग्रह
प्रश्न (9) - वाशिंग मशीन का कार्य सिद्धांत है-
(अ) अपकेन्द्रण
(ब) अपोहन
(स) उत्क्रम परासरण
(द) विसरण
प्रश्न (10) - दुलहस्ती पॉवर स्टेशन निम्नलिखित में से किस एक नदी पर आधारित है?
(अ) व्यास
(ब) चिनाब
(स) रावी
(द) सतलज
उत्तरमाला: 1. (ब), 2. (स), 3. (द), 4. (अ), 5. (स), 6. (स), 7. (स), 8. (द), 9. (अ), 10. (ब)
Published on:
14 Mar 2020 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
