
Education, interview, exam, online test, rojgar samachar, interview tips, online exam, Mock Test, general knowledge, GK, interview questions, jobs in hindi, rojgar, competition exam, mock test paper, sarkari job, questions Answers, GK mock test, General Science Questions, Questions and answers, common general knowledge questions and answers, common general knowledge questions and answers
Exam Guide: यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं। सभी प्रश्नों के रिजल्ट्स पोस्ट के अंत में दिए गए हैं। दिखने में ये सवाल कई बार मुश्किल लग सकते हैं परन्तु याद करने में ये अत्यन्त आसान हैं-
प्रश्न (1) - स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में राजधानियों की श्रेणी में निम्न में से किस राजधानी को पहला स्थान प्राप्त हुआ है?
(अ) दिल्ली
(ब) पटना
(स) जयपुर
(द) लखनऊ
प्रश्न (2) - हाल ही किस देश में सुनहरे खोल के साथ जन्मे एक कछुए की खोज हुई है?
(अ) भारत
(ब) चीन
(स) भूटान
(द) नेपाल
प्रश्न (3) - भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में किस स्थान पर बरकरार हैं?
(अ) पहले
(ब) दूसरे
(स) तीसरे
(द) चौथे
प्रश्न (4) - सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया को बढ़ाकर अब कब तक कर दिया गया है?
(अ) 25 अक्टूबर 2020
(ब) 31 अक्टूबर 2020
(स) 30 नवंबर 2020
(द) 31 दिसंबर 2020
प्रश्न (5) - सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के मुताबिक कोरोना संकट की वजह से लगभग कितने लोग नौकरियां गंवा चुके हैं?
(अ) 1.2 करोड़
(ब) 1.5 करोड़
(स) 1.9 करोड़
(द) 2 करोड़
प्रश्न (6) - भारतीय अक्षय ऊर्जा दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(अ) 20 अगस्त
(ब) 21 अगस्त
(स) 25 अगस्त
(द) 26 अगस्त
प्रश्न (7) - हाल ही किस देश के राष्ट्रपति इब्राहिम बाउबकर कीता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया?
(अ) कांगो
(ब) घाना
(स) केन्या
(द) माली
उत्तर: 1 (अ) 2 (द) 3 (ब) 4 (ब) 5 (स) 6 (अ) 7 (द)
Published on:
10 Sept 2020 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
