
Study In Israel For Indian Students: भारत और इजरायल के बीच कई चीजों को लेकर सहयोग का रिश्ता रहा है। इनमें कृषि क्षेत्र, सौर ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे क्षेत्र शामिल हैं। शिक्षा की बात करें तो इजरायल में शिक्षा का स्तर काफी अच्छा है। यही वजह है कि बहुत से भारतीय छात्र अलग-अलग कोर्स करने के लिए इजरायल जाते हैं। ऐसे में आज हम जानेंगे कि भारतीय छात्र कौन-कौन से कोर्स करने के लिए इजरायल जाते हैं। साथ ही ये भी जानेंगे कि भारत की तुलना में इजरायल में कितनी कम फीस देनी होती है।
मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने वर्ष 2022 में भारत के 1200 से ज्यादा छात्रों (Indian Students In Israel) के इजरायल में पढ़ने का अनुमान लगाया है। वहीं इजरायल द्वारा साझा किए गए आधिकारिक डाटा के अनुसार, इजरायल में पढ़ने वाले में भारतीय छात्रों की संख्या सबसे अधिक है। यहां तक की भारत ने चीन को भी पीछे छोड़ दिया है। इजरायल में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों में ज्यादातर छात्र डॉक्टरेट और पोस्ट डॉक्टरेट करने जाते हैं। इसके अलावा भारतीय छात्र मैकेनिकल इंजीनियरिंग, बिजनेस कम्युनिकेशन, हिस्ट्री और इंटरनेशनल रिलेसंस जैसे कोर्स में दिलचस्पी दिखाते हैं। वहीं कुछ भारतीयों की पसंद सोशियोलॉजी, इकोनॉमिक्स, पॉलिटिक्स, हिब्रू लैंग्वेज स्टडी, डिजाइनिंग और मिडल ईस्टर्न स्टडी जैसे कोर्स भी हैं।
इजरायल में उच्च शिक्षा का स्तर काफी अच्छा होता है। वहीं कई विश्वविद्यालय ऐसे हैं जो विश्व स्तर पर अच्छी रैंक हासिल करते हैं। भारत से पढ़ाई के लिए इजरायल जाने वाले छात्रों को किताब, रहने और खाने पीने का खर्च अधिक आता है। यदि छात्र स्कॉलरशिप पर जाते हैं तो उनके पढ़ाई और रहने का खर्च निकल आता है। लेकिन बिना किसी स्कॉलरशिप के इजरायल में पढ़ाई करने जाना थोड़ा महंगा पड़ सकता है।
इजरायल के स्कॉलरशिप, अकैडमिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना और भारत के लिए शैक्षणिक सहयोग आदि कारकों से इजरायल जाने वाले भारतीय छात्रों की संख्या प्रभावित हो सकती है। वहीं इजरायल अपने जल प्रबंधन कार्यक्रमों और नवीन कृषि पद्धतियों के लिए भी फेमस है। इन विषयों पर आधारित इजरायल और भारत के बीच कुछ अकैडमिक आदान-प्रदान कार्यक्रम हुए हैं।
Published on:
29 Oct 2024 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
