
Farhan Akhtar
पश्चिम बंगाल में सामान्य ज्ञान की एक किताब में फ्लाइंग सिख के नाम से प्रसिद्ध एथलीट मिल्खा सिंह के बजाय बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर की तस्वीर तथा अंग्रेजी के शब्दार्थ में द टीएमसी- तृणमूल कांग्रेस छापने का मामला प्रकाश में आया है। अभिनेता फरहान अख्तर ने रविवार को ट्वीट कर पश्चिम बंगाल सरकार के शिक्षा विभाग से किताब से तस्वीर हटाने की अपील की है। हालांकि अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह किताब किस प्रकाशक की है।
इस बीच तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट कर जानकारी दी कि सरकारी किताब में ऐसी गलती नहीं हुई है, लेकिन फिर भी किसी किताब में हुई इस गड़बड़ी को दूर किया जाएगा। वे जल्द ही इस मामले में कार्रवाई करेंगे। रविवार को सामान्य ज्ञान की किताब के दो पृष्ठ सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सएप व ट्वीटर पर वायरल किए गए। 2013 में बनी फिल्म भाग मिल्खा भाग के अभिनेता फरहान अख्तर ने पोस्ट को राज्य के शिक्षा विभाग को टैग किया।
फरहान अख्तर के ट्वीट करने के बाद ही यह सोशल मीडिया में ट्रोल का विषय बन गया। जहां अख्तर ने पश्चिम बंगाल सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग से इस किताब में संशोधन करने की अपील की। वहीं दूसरी ओर ट्वीटर पर इसका खूब मजाक उड़ाया गया। किसी ने कहा कि ऐसी गलतियां बंगाल की किताबों में होती हैं, तो किसी ने कहा कि फरहान अख्तर ने किरदार इतनी अच्छी तरह से निभाया है कि अब उनकी तस्वीर लगा दी गई।
क्या है पुस्तक में गड़बड़ी
पुस्तक के दो पृष्ठों में सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी में गड़बड़ी पाई गई है। किताब के पेज नं ५२ में सामान्य ज्ञान के प्रश्नों में मिल्खा सिंह के बजाय फरहान अख्तर की तस्वीर लगी है। वहीं इंग्लिश फॉर बिगिनर्स में अंग्रेजी शब्दार्थ के बीच द टीएमसी लिखा है व उसका अर्थ लिखा है तृणमूल कांग्रेस।
Published on:
20 Aug 2018 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
