9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

190 साल पुराना है देश का पहला Medical College, भारत की पहली महिला डॉक्टर ने यहां से की है पढ़ाई

First Medical College Of India: आज के समय में भारत में एक से एक मेडिकल कॉलेज है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का सबसे पुराना मेडिकल कॉलेज कौन सा है। जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर-

2 min read
Google source verification
First Medical College Of India

First Medical College Of India: 12वीं के बाद बहुत से छात्र इंजीनियर बनने का सपना देखते हैं तो कई डॉक्टर बनते हैं। भारत में एक से एक मेडिकल कॉलेज है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश का सबसे पुराना मेडिकल कॉलेज कौन सा है और किस राज्य में स्थित है? कहते हैं ये कॉलेज 190 साल पुराना है। ऐसे में आइए, जानते हैं इस कॉलेज के बारे में-

इस राज्य में स्थित है सबसे पुराना मेडिकल कॉलेज (First Medical College Of India)

देश का सबसे पुराना मेडिकल कॉलेज (Oldest Medical College) कोलकाता में स्थित है। इसका नाम ही मेडिकल कॉलेज कोलकाता (Medical College Kolkata) है। ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने 28 जनवरी 1835 को इसकी स्थापना की थी। उस समय इसे ‘मेडिकल कॉलेज बंगाल’ के नाम से जाना जाता था। ये न सिर्फ भारत बल्कि एशिया का पहला आधुनिक चिकित्सा शिक्षण संस्थान हुआ था।

यह भी पढ़ें- बंद होगा लखनऊ का ये Kendriya Vidyalaya स्कूल, 11वीं कक्षा में नहीं होंगे नए दाखिले

इस कॉलेज से पहले भारत में नहीं होती थी एलोपैथी की पढ़ाई

देश के सबसे पुराने मेडिकल कॉलेज के जरिए छात्रों को मेडिसिन यानी एलोपैथी की शिक्षा दी जाती थी। इससे पहले भारत में एलोपैथी की पढ़ाई नहीं होती थी। मेडिकल कॉलेज कोलकाता की स्थापना से पहले भारत में सिर्फ आयुर्वेद और यूनानी की शिक्षा और डिग्री दी जाती थी। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोलकाता मेडिकल कॉलेज पश्चिम बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (WBUHS) से संबद्ध है। यह देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों में शामिल है। हर साल बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स यहां से मेडिकल की पढ़ाई करते हैं।

यह भी पढ़ें- अंतरिक्ष की दुनिया में कैसे बनाएं करियर, कोर्स से लेकर जरूरी स्क्लिस तक….यहां देखें पूरी जानकारी

इन कारणों से है खास 

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस मेडिकल कॉलेज की लाइब्रेरी में 19वीं सदी की दुर्लभ मेडिकल किताबें हैं। 1835 में जब इस कॉलेज की स्थापना हुई थी तब पहले बैच की कक्षा में सिर्फ 49 छात्र थे। हां, लेकिन तब भी मेडिकल का कोर्स 4 सालों का था और अंग्रेजी में पढ़ाई होती थी। दिलचस्प बात ये है कि महिलाओं के लिए मेडिकल शिक्षा भारत में 1880 के दशक में शुरू हुई थी। भारत की पहली महिला डॉक्टरों में से एक, कादंबिनी गांगुली, ने 1886 में मेडिकल कॉलेज कोलकाता से MBBS किया था। धीरे-धीरे ये मेडिकल कॉलेज भारत का पहला आधुनिक अस्पताल बन गया।

यह भी पढ़ें- IIT को टक्कर देता है नागपुर का ये कॉलेज, जानिए यहां का हाईएस्ट प्लेसमेंट

ऐतिहासिक है भवन 

कोलकाता मेडिकल कॉलजे का मूल भवन ब्रिटिश वास्तुकला के अनुसार बना हुआ है। यहां का एनाटॉमी हॉल और लाइब्रेरी आज भी अपने ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है। इस मेडिकल कॉलेज से बंगाल के बड़े बड़े डॉक्टरों का नाम जुड़ा है जैसे कि डॉ. बिधान चंद्र रॉय जोकि एक प्रसिद्ध डॉक्टर थे और बाद में पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बनें।