23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RTU रैंकिंग में दूसरी बार फस्र्ट पोजिशन

राजस्थान टेक्नीकल यूनिवर्सिटी (RTU) से मान्यता प्राप्त प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों की दूसरी बार सत्र 2018-19 में क्वालिटी इंडेक्स वैल्यू के तहत ग्रेडिंग की गई।

2 min read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Aug 08, 2018

RTU Ranking

RTU Ranking

राजस्थान टेक्नीकल यूनिवर्सिटी (RTU) से मान्यता प्राप्त प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों की दूसरी बार सत्र 2018-19 में क्वालिटी इंडेक्स वैल्यू के तहत ग्रेडिंग की गई। जिसमें सरकारी व निजी इंजिनियरिंग कॉलेज शामिल थे। इस ग्रेडिंग के दौरान 1000 में से 951 अंक प्राप्त कर स्वामी केशवानन्द इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट एवम् ग्रामोत्थान (एस.के.आई.टी.), जगतपुरा, जयपुर ने इस बार भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। पिछले शैक्षणिक सत्र 2017-18 भी एस.के.आई.टी इंजीनियरिंग कॉलेज ही प्रथम स्थान पर रहा था।

एक हजार में से मिले अंक
राजस्थान टेक्नीकल यूनिवर्सिटी ने अपने निर्धारित पैरामीटर के आधार पर कॉलेजों की क्वालिटी इंडेक्स वैल्यू के तहत 1000 में से अंक देकर उनकी ग्रेडिंग की गई। कॉलेजों की इस तरह की यह दूसरी बार ग्रेडिंग है। ग्रेडिंग का आधार क्वालिटी, फैकल्टी, रिसर्च पेपर, इंफ्रास्ट्रक्चर सहित विभिन्न पैमाने को ध्यान में रखकर ग्रेडिंग की गई। राजस्थान टेक्नीकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो.एन.पी.कौशिक ने कहा कि कॉलेजों में कॉम्पिटेटिव माहौल पैदा हो और वे इंजीनियरिंग के लिए क्वालिटी मेंटेन कर पाएं। इस रैंकिंग का यही उद्देश्य है। आरटीयू की ऑफिशियल वेबसाइट से इस रैंक के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

छात्राएं बोलीं-रहने दो साइकिल, रास्ता ही चलाने लायक नहीं
राजकीय माध्यमिक विद्यालय पूर्वी ढाणी में मंगलवार सुबह अभिभावकों के साथ पहुंची बालिकाओं ने नि:शुल्क साइकिल साइकिल लेने से इनकार कर दिया। छात्राओं का कहना था कि विद्यालय आनेे वाला रास्ता जब साइकिल चलाने योग्य ही नहीं है तो यह सरकारी सुविधा उनके किस काम की। विद्यालय पूर्वी ढाणी में मंगलवार सुबह कक्षा ९वीं में अध्ययनरत २१ बालिकाओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम था। लेकिन बहिष्कार के कारण यह तैयारी धरी रह गई। विद्यालय प्रशासन ने समझाइश का प्रयास किया मगर बात नहीं बनी।

नीलिमा सिंह कोटा विवि की कुलपति
राज्यपाल एवं कुलाधिपति कल्याण सिंह ने कोटा विश्वविद्यालय में नीलिमा सिंह को कुलपति नियुक्त किया है। ग्वालियर के मेडिकल कॉलेज में बायो केमिस्ट्री विभाग से जुड़ी नीलिमा कोटा स्थित इस विश्वविद्यालय में पहली महिला कुलपति होंगी। ये पद तीन माह से रिक्त था।