
ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू होने जा रही है। देशभर की आईआईटीज व इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस से इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर और साइंस की अन्य ब्रांच में मास्टर्स और डायरेक्ट डॉक्ट्रल प्रोग्राम्स में एडमिशन लेने के इच्छुक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स इस परीक्षा में बैठ सकते हैं। आवेदन GATE की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitm.ac.in से किया जा सकेगा। इस बार की परीक्षा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) मद्रास आयोजित करेगा। गेट 2019 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 सितंबर है और गेट 2019 की परीक्षा सुबह और शाम की पारी में 2, 3, 9 और 10 फरवरी 2019 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा 24 सब्जैक्ट्स के लिए आयोजित होगी। एक सेशन के लिए कैंडिडेट केवल एक ही पेपर में अपीयर हो सकता है। इस बार इस परीक्षा के लिए सब्जैक्ट्स में स्टेटिस्टिक्स को भी शामिल किया गया है।

GATE 2019 : जरूरी तारीखें 1 सितंबर 2018 : आवेदन प्रक्रिया शुरू21 सितंबर 2018 : आवेदन करने का आखिरी दिन1 अक्टूबर 2018 : ऑनलाइन आवेदन करने का आखिरी दिन16 नवंबर 2018 : परीक्षा देने का शहर बदलने की आखिरी तारीख4 जनवरी 2019 : एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे2,3,9,10 फरवरी 2019 : गेट 2019 परीक्षा16 मार्च 2019 : रिजल्ट

आवेदन शुल्क अनारक्षित वर्ग - 1500 रुपएमहिला - 750 रुपएएससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी - 750 रुपएअंतरराष्ट्रीय - 50 डॉलर शैक्षिक योग्यता गेट परीक्षा के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। कैंडिडेट के पास बीई, बीटैक, बीफार्मेसी, बीआर्क, बीएससी(रिसर्च), बीएस, एमए, एमएससी, एमसीए की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा 2019-20 में 10+2 के बाद अपनी डुअल डिग्री पूरी करने वाले भी आवेदन कर सकते हैं।