
GATE 2020
GATE 2020 : गेट (GATE) पोर्टल पर बढ़ते दबाव के चलते आईआईटी दिल्ली (IIT-Delhi) ने सामान्य शुल्क के साथ आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 26 सितंबर तक बढ़ा दी है। ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2020 ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 24 सितंबर थी। उम्मीदवार शाम 6 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर आवेदन कर सकते हैं।
वहीं, विलंब शुल्क (late fee) के साथ उम्मीदवार 1 अक्टूबर तक आवेदन जमा कर सकते हैं। इस बार इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Indian Institute of Technology) (IIT), दिल्ली 1, 2, 8 और 9 फरवरी को गेट का आयोजन करवाएगी। इस साल, 24 पेपर की सूची में बायोमेडिकल इंजीनियरिंग की नई परीक्षा शामिल की गई है।
GATE 2020 परीक्षा एरोस्पेस इंजीनियरिंग, कृषि इंजीनियरिंग, वास्तुकला और योजना, बायो टेक्नोलोजी, सिविल इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग, गणित और मैकेनिकल इंजीनियरिंग सहित 24 विषयों में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार को एक सत्र में केवल एक ही पेपर में शामिल होने दिया जाएगा।
GATE 2020 : पेपर पैटर्न
GATE 2020 कंप्यूटर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न या एमसीक्यू आधारित परीक्षा होगी। उम्मीदवारों को तीन घंटे के अंदर 100 अंकों के 65 सवालों के जवाब देने होंगे। परीक्षा दो सेक्शन में होगी। पेपर में सामान्य योग्यता (general aptitude) (15 अंक), इंजीनियरिंग गणित (10 से 13 अंक) और कोर इंजीनियरिंग से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।
GATE 2020 application form : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर ‘gate online application portal click here’ लिंक पर क्लिक करें
-नए पेज के आखिर में ‘register here’ पर क्लिक करें
-डिटेल्स भरें, रजिस्टर करें
-रजिस्टर आईडी के जरिए साइन इन करें
-भुगतान करें
GATE 2020 : आवेदन फीस
उम्मीदवारों को फीस के रूप में 1500 रुपए अदा करने होंगे, जिसे 24 सितंबर के बाद बढ़ाकर 2 हजार रुपए कर दिया जाएगा। आरक्षित श्रेणी और महिला उम्मीदवारों के लिए फीस 750 रुपए है और विलंब शुल्क 1250 रुपए है। जो एडिस अबादा, कोलंबो, ढाका और काठमंडू परीक्षा केंद्र में शामिल होंगे, उन्हें फीस के रूप में 50 अमरीकी डॉलर अदा करने होंगे, जबकि दो उम्मीदवार दुबई और सिंगापुर के परीक्षा केंद्रों में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को फीस के रूप में 100 अमरीकी डॉलर अदा करने होंगे। इन उम्मीदवारों के लिए विलंब शुल्क 70 और 120 अमरीकी डॉलर होगा। कार्यक्रम के तहत रिजल्ट 16 मार्च, 2020 को जारी किया जाएगा। रिजल्ट घोषित होने के बाद GATE score तीन साल तक के लिए मान्य होता है।
Published on:
24 Sept 2019 01:49 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
