शिक्षा

IIT गुवाहाटी ने शुरू की GATE 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया, ऐसे करें आवेदन

GATE 2026 रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गई है, आवेदन की अंतिम तारीख 28 सितंबर है। जानें योग्यता, फीस, एग्जाम डेट और स्टेप-बाय-स्टेप आवेदन प्रक्रिया।

2 min read
Aug 28, 2025
GATE 2026 Registration (Image: IIT Guwahati Website)

GATE 2026 Registration: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2026) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज 28 अगस्त से शुरू हो गई है। यह परीक्षा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी आयोजित करा रही है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। GATE स्कोर से न सिर्फ हायर एजुकेशन में दाखिला मिलता है बल्कि यह पीएसयू भर्ती में भी काम आता है।

ये भी पढ़ें

IBPS Clerk 2025 Apply Online: आवेदन की आखिरी तारीख आज, जानें कैसे अपलोड करें हैंडरिटन डिक्लेरेशन

आवेदन के लिए जरूरी तारीखें

  • बिना लेट फीस के आवेदन की अंतिम तिथि: 28 सितंबर 2025
  • लेट फीस के साथ आवेदन की अंतिम तिथि: 9 अक्टूबर 2025
  • एग्जाम डेट: 7, 8, 14 और 15 फरवरी 2026
  • रिजल्ट डेट: 19 मार्च 2026

कौन कर सकता है आवेदन?

  • उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर, साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स या ह्यूमैनिटीज में स्नातक डिग्री होनी चाहिए।
  • जो छात्र अभी इन डिग्री कोर्सेज के तीसरे वर्ष या उससे ऊपर की पढ़ाई कर रहे हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं।
  • विदेश से डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र भी योग्य हैं बशर्ते उनकी डिग्री MoE/AICTE/UGC/UPSC से मान्य हो।

कितना लगेगा आवेदन शुल्क?

  • SC/ST/PwD और महिला उम्मीदवार: 1000 रुपये प्रति पेपर (साधारण), 1500 रुपये (लेट फीस के साथ)
  • अन्य उम्मीदवार: 2000 रुपये प्रति पेपर (साधारण), 2500 रुपये (लेट फीस के साथ)

GATE स्कोर से क्या फायदे हैं?

  • M.Tech, PhD और अन्य उच्च शिक्षा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए GATE स्कोर मान्य होता है।
  • रिसर्च और डॉक्टरेट प्रोग्राम में प्रवेश, जिन्हें MoE और अन्य सरकारी संस्थान सपोर्ट करते हैं।
  • कई सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (PSU) भर्ती प्रक्रिया में GATE स्कोर को स्वीकार करते हैं।

स्टाइपेंड और फेलोशिप

  • M.Tech छात्रों के लिए: 12,400 रुपये प्रति माह (लगभग 22 महीनों तक)
  • PhD छात्रों के लिए: पहले दो साल 37,000 रुपये प्रति माह और तीसरे से पांचवें साल तक 42,000 रुपये प्रति माह।

GATE 2026 के लिए ऐसे करें आवेदन

  1. आधिकारिक वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर जाएं।
  2. New User Registration पर क्लिक कर नए उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करें।
  3. रजिस्ट्रेशन के बाद प्राप्त Enrollment ID और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  4. आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत और शैक्षणिक डिटेल्स भरें।
  5. पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  6. कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें।
  7. फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी जानकारी ध्यान से चेक करें और प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।

ये भी पढ़ें

BOB LBO Admit Card 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा ने जारी किया लोकल बैंक ऑफिसर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

Also Read
View All
UPSSSC Lekhpal Vacancy 2025: यूपी में लेखपाल के 7994 पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया, सिलेबस और जरूरी तारीखें

School Assembly News Headlines, Dec 17 2025: पीएम मोदी को मिला ‘द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’, नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल और सोनिया गांधी को राहत, जान लें देश-विदेश की जरुरी खबरें

AAI Recruitment 2025: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली भर्ती, सैलरी 1 लाख से ज्यादा, बस होनी चाहिए ये योग्यता

PCI Election 2025 Results: कौन हैं प्रेस क्लब ऑफ इंडिया की पहली महिला अध्यक्ष, 68 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, जानिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन

MPPSC Exam Calendar 2025-26: एमपीपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2025-26 जारी, जानिए किन तारीखों पर होंगी कौन सी परीक्षाएं

अगली खबर