6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GDS Vacancy 2025: डाक विभाग में 10वीं पास के लिए निकली नौकरी, कई हजार पदों पर होगी भर्ती

GDS Vacancy 2025: इस भर्ती के लिए योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए। साथ ही भाषा का ज्ञान होना भी जरुरी है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Feb 11, 2025

GDS Vacancy 2025: नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के लिए बढ़िया खबर सामने आई है। डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) शेड्यूल-I जनवरी 2025 के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन की प्रक्रिया 10 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 3 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाना होगा। इस भर्ती में उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड समेत सभी राज्यों के लिए पद शामिल हैं।

यह खबर पढ़ें:-JEE Main 2025 Result: जेईई मेन का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे चेक करें परिणाम

GDS Vacancy 2025: ये होनी चाहिए योग्यता

इस भर्ती के लिए योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए। साथ ही भाषा का ज्ञान होना भी जरुरी है। जिस राज्य से आवेदन किया जा रहा है, वहां की स्थानीय भाषा में उम्मीदवार का मजबूत होना जरुरी है। इसके अलावा उम्मीदवार का यह भाषा 10वीं तक पढ़ा होना चाहिए। इस भर्ती के माध्यम स 21 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है। GDS Vacancy 2025

यह खबर पढ़ें:-JEE Main Result 2025: जेईई मेन रिजल्ट में कौन बना टॉपर, देखिए टॉपरों की पूरी लिस्ट

Gramin Dak Sevak: ये है उम्र सीमा


शैक्षणिक योग्यता के अलावा आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र: 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 3 मार्च 2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्गों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
इन पदों के लिए सैलरी की बात करें तो ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM) के लिए ₹12,000-₹29,380 प्रति माह और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM)/डाक सेवक के लिए ₹10,000-₹24,470 प्रति माह वेतन दिया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए किसी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी।

यह खबर पढ़ें:-Ranveer Allahbadia या Samay Raina दोनों में से कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा, क्यों हो रहे हैं ये दोनों वायरल?