Bihar Co-operative Bank Vacancy: बिहार में सरकारी बैंक की नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। बिहार राज्य सहकारी बैंक (Bihar State Cooperative Bank) और इसके अंतर्गत आने वाले जिला सहकारी बैंकों में सहायक (क्लर्क) और असिस्टेंट जैसे पदों पर कुल 257 रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक व पात्र उम्मीदवार 10 जुलाई 2025 तक बैंक की आधिकारिक वेबसाइट biharscb.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इन भर्तियों में वेतनमान बैंक के अनुसार अलग-अलग तय किया गया है। बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में वेतन ₹24,050 से ₹64,480 तक होगा। कुछ जिला सहकारी बैंकों में वेतन ₹17,900 से ₹47,920 तक तय किया गया है। अन्य कुछ बैंकों में ₹7,200 से ₹19,300 और ₹11,765 से ₹31,540 तक वेतन मिल सकता है।
सामान्य, ओबीसी और अन्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹1,000 रखा गया है। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹800 निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा। भर्ती का डिटेल नोटिफिकेशन 21 जून को बैंक की वेबसाइट पर जारी किया गया था। इसमें चयन प्रक्रिया, पात्रता शर्तें, वेतनमान, बैंकवार रिक्तियों की संख्या और आवेदन से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी दी गई है।
Updated on:
23 Jun 2025 02:20 am
Published on:
23 Jun 2025 02:19 am