
cbse news
CBSE Class 12th Results 2018 LIVE: CBSE 12वीं रिजल्ट 2018 आज होगा घोषित, cbse.nic.in या फिर cbseresults.nic.in पर कर सकेंगे। अगर आप एंड्रॉएड स्मार्टफोन उपभोक्ता हैं, तो बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी आप 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम देख सकते हैं। प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। माइक्रोसॉफ्ट ने बोर्ड परीक्षा के परिणाम 'डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बिंग डॉट कॉम' पर दिखाने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से करार किया हुआ है।
कंपनी ने एक ब्लॉग में लिखा कि इस साल की शुरुआत में उपभोक्ता इसका लाभ 'एसएमएस ऑर्गेनाइजर' पर उठा सकते हैं। 'एसएमएस ऑर्गेनाइजर' पर 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम देखने के लिए उपभोक्ताओं को यह एप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद सीबीएसई परीक्षा परिणाम के लिए पंजीकरण करना होगा।
परीक्षा परिणाम के दिन, पहले से पंजीकृत यूजर्स को परिणाम के लिए एक नोटिफिकेशन मिलेगा, जिस पर क्लिक करने पर अंक पत्र दिखाई देने लगेगा। ब्लॉग में कहा गया है कि अंक पत्र एसएमएस के द्वारा मिलने के कारण इंटरनेट कनेक्शन नहीं होने पर भी आप अपना परीक्षा परिणाम देख सकेंगे। परीक्षा परिणाम 'बिंग डॉट कॉम' पर भी अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों के लिए उपलब्ध होंगे।
इस तरह ऑफलाइन चेक कर सकते हैं CBSE Class 12 का रिजल्ट...
1. www.google.com पर जाएं.
2. 'CBSE results' or 'CBSE class 12 results' सर्च करें.
3. गूगल के सर्च रिजल्ट पेज पर रिजल्ट सर्च विंडो दिखाई देगी, रोल नंबर और जन्म तारिख डालें.
4. डिटेल सबमिट कर रिजल्ट चेक करें.
वहीं, इस साल माइक्रोसॉफ्ट की SMS Organizer ऐप के जरिए भी CBSE 12वीं का रिजल्ट देखा जा सकता है। ऑफलाइन रहते हुए भी इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। अपने अंक देखने के लिए स्टूडेंट को रॉल नंबर, स्कूल कोड और जन्म तारिख को रजिस्टर कराना होगा।
CBSE शनिवार को जारी करेगा 12वीं का रिजल्ट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) शनिवार को 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम की घोषणा करेगा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। स्कूल शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने एक ट्वीट कर कहा, "शैक्षणिक सत्र 2017-18 के सीबीएससी कक्षा 12 के परिणाम 26 मई को घोषित किए जाएंगे।" कक्षा 10 की परीक्षा के नतीजों के ऐलान की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। बता दें कि सीबीएसई की 12वीं क्लास के लिए कुल 11,86,306 छात्रों ने पंजीकरण किया था। यह परीक्षा देश भर में स्थित 4,138 केंद्रों पर कराई गई थी। परीक्षा 13 अप्रैल को खत्म होनी थी। आखिरी पेपर फिजिकल एजुकेशन का था।
यूं करें चेक
1. CBSE results website cbseresults.nic.in पर जाएं
2. 12th Result 2018 संबंधी लिंक पर क्लिक करें।
3. अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट करें।
4. आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट ले लें।
Published on:
26 May 2018 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
