गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट के नई सीईओ सुंदर पिचई को 24.2 करोड़ डॉलर (1718 करोड़ रुपए) का पैकेज मिलेगा।
गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट के नई सीईओ सुंदर पिचई को 24.2 करोड़ डॉलर (1718 करोड़ रुपए) का पैकेज मिलेगा। इसमें सालाना 20 लाख डॉलर (14.2 करोड़ रुपए) बेसिक सैलेरी और 24 करोड़ डॉलर (1704 करोड़ रुपए) शामिल हैं।
पिचई का नया सैलेरी पैकेज एक जनवरी 2020 से लागू होगा। हालांकि, 24 करोड़ डॉलर में से 12 करोड़ डॉलर का स्टॉक अवॉर्ड तिमाही किस्तों में मिलेगा। हर वर्ष यदि पिचई सभी निर्धारित लक्ष्य पूरे करते हैं तो तीन साल में बाकी के शेयर कंपनी देगी। अल्फाबेट ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बता दें कि गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज और सर्गेई बिन ने पिछले महीने ही अपने पदों को छोड़ दिया था। इसके बाद चार दिसंबर को 47 साल के पिचई को अल्फाबेट का सीईओ बनाया गया। अल्फाबेट के पू्र्व सीईओ लैरी पेज और ट्विटयर के सीईओ जैक डोर्से ने पिछले वर्ष सिर्फ 1-1 डॉलर का सांकेतिक वेतन लिया था।
सबसे ज्यादा वेतन-भत्ते पाने वाले 5 सीईओ
(1) सीईओ (कंपनी) - 2018 में वेतन-भत्ते
(2) एलन मस्क (टेस्ला) - 3,591 करोड़ रुपए
(3) ब्रेनडन कैनेडी तिलरे - 1,792 करोड़ रुपए
(4) बॉब आइगर (वॉल्ड डिजनी) - 1,022 करोड़ रुपए
(5) टिम कुक (एपल) - 957 करोड़ रुपए
(6) निकेश अरोड़ा - 910 करोड़ रुपए