
आजकल फर्जी एजुकेशन बोर्ड बनाकर शिक्षा के नाम लोगों से पैसे ऐंठने का काम तेजी से चल रहा है। लोग ऐसे बोर्डो के झांसे में न आए इसके लिए दिल्ली सरकार ने देश की राजधानी में चल रहे 12 फर्जी बोर्ड के नाम घोषित किए है। साथ यह सलाह दी है कि अपने बच्चों को एडमिशन करवाते वक्त इन फर्जी बोर्ड से बचें।
दिल्ली में केवल तीन एजुकेशन बोर्ड ही मान्यता प्राप्त
दिल्ली सरकार ने अपने बयान में कहा कि दिल्ली में तीन एजुकेशन बोर्ड को मान्यता मिली हुई है। ये तीनों बोर्ड सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE), काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (ICSE) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) है। साथ ही सरकार ने ऐसी बोर्ड के नाम की लिस्ट भी जारी की है कि जिन्हें फर्जी घोषित किया जा चुका है।
ये है घोषित किए जा चुके 12 फर्जी बोर्ड की लिस्ट
फर्जी बोर्ड की लिस्ट में उर्दू एजुकेशन बोर्ड, ग्रामीण मुक्त विघालय शिक्षा संगठन, दिल्ली बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, द सेंट्रल बोर्ड ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, नेशनल ओपन स्कूल, सेकेंडरी ओपन एजुकेशन दिल्ली,हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड दिल्ली, स्टेट काउंसिल ऑफ सीनियर सेकेंडरी ओपन एजुकेशन, दिल्ली बोर्ड ऑफ सीनियर सेकेंडरी एजुकेशन, बोर्ड ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, काउंसिल ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन दिल्ली और द सेंट्रल बोर्ड ऑफ हायर एजुकेशन दिल्ली शामिल है।
सीबीएसई जेईई की मुख्य परीक्षा में आंध्र का छात्र अव्वल
आंध्र प्रदेश के भोगी सूरज कृष्णा ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल(सीबीएसई) की ओर से आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) की मुख्य परीक्षा में अव्वल स्थान हासिल किया है। सीबीएसई ने सोमवार को जेईई (मुख्य) परीक्षा के प्रथम पत्र के परिणाम घोषित किए। इसके बाद जेईई (एडवांस) की परीक्षा होगी। यह परीक्षा भारतीय प्राद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) द्वारा आयोजित किए गए हैं। जेईई (मुख्य) परीक्षा में आंध्र प्रदेश के ही के. वी. आर हेमंत कुमार चोदिपिल्लई और राजस्थान के पार्थ लतुरिया दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं।
Published on:
02 May 2018 07:19 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
