
Dress Code For College Student
Dress Code For College Student प्रदेश में अब महाविद्यालयों में भी यूनिफॉर्म लागू होगी। यह सत्र 2018-19 से अनिवार्य होगी। इसके बाद कॉलेज छात्र-छात्राएं पसन्द के कपड़े पहनकर नहीं जा सकेंगे। बल्कि तय यूनिफॉर्म पहननी होगी। कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने इसके लिए ड्रेस कोड तय कर लिया है। कॉलेजों में यूनिफॉर्म लागू करने से पहले छात्रसंघ सदस्यों, विद्यार्थियों, वरिष्ठ संकाय सदस्यों से पूछा जाएगा कि कौनसा रंग, किस तरह की यूनिफॉर्म बेहतर रहेगी। प्राचार्य इस पर मुहर लगाकर कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय को सूचना भेजेंगे। इसी आधार पर तय होगा कि प्रदेश में किस कॉलेज में किस तरह की ड्रेस लागू होगी। प्रदेश में 200 से अधिक सरकारी कॉलेज हैं। नए सत्र से कॉलेज शिक्षा विभाग का यह निर्णय ४ लाख विद्यार्थियों पर लागू होगा।
यह होगा ड्रेस कोड
छात्रों के लिए : शर्ट, पेंट, सर्दी में जर्सी, जूते, मोजे, बैल्ट।
छात्राओं के लिए : सलवार, चुन्नी, स्वेटर या कार्डिगन, साड़ी, ब्लाउज, जूते/सैंडिल व मोजे।
कॉलेज शिक्षा आयुक्त का कहना है की कॉलेज रंग तय कर आयुक्तालय को सूचना भेजेंगे। इसी आधार पर नए शिक्षा सत्र से इसे लागू किया जाएगा। इसके बाद प्रत्येक विद्यार्थी को इसे अनिवार्य रूप से पहनना होगा।
कॉलेजों में देखा जाए तो सभी विद्यार्थी अपनी मनमर्जी की यूनिफॉर्म में कैंपस और क्लास रूम में रहते है। ऐसे में बाहरी उपद्रवी तत्वों का भी आना जाना लगा रहता है। बाहरी विद्यार्थी और अपवादों से दुरी के लिए यह सबसे सही निर्णय होगा। महाविद्यालय विद्यार्थी भी एक ही यूनिफार्म में नजर आएंगे। अब तक निजी महाविद्यालयों में अपनी एक ड्रेस कोड के रूप में यूनिफार्म होती है। राजकीय महाविद्यालयों में भी यूनिफॉर्म होने से कुछ हद तक अनुशाषित होंगे विद्यार्थी।
यह भी पढ़ें 10वीं और 12वीं की परीक्षा आज 5 मार्च से
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और बारहवीं की सालाना परीक्षाएं सोमवार से शुरू होंगी। देश के अजमेर , नई दिल्ली, इलाहाबाद, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, देहरादून, पंचकुला, गुवाहाटी, पटना, भुवनेश्वर रीजन के 28 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षाएं 13 अप्रेल को खत्म होंगी।
Published on:
05 Mar 2018 10:20 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
