
GSEB, GSEB SSC Result, gseb.org, GSEB 10th result, Gujarat Board exams, students copying in exams, GSHSEB exams 2018, GSEB exam cheating case, GSEB Class X exam, Education News Patrika,
गुजरात के पंचमहल जिले में दसवीं कक्षा के एग्जाम में अंग्रेजी भाषा के पेपर में सामूहिक नकल का मामला सामने आया है। Gujarat Secondary and Higher Secondary Examination Board (GSHSEB) ने इस सामूहिक नकल के लिए जिम्मेदार अध्यापकों के खिलाफ एक्शन करने की कार्यवाही शुरु कर दी है।
यही नहीं, दसवीं कक्षा के जिन छात्र- छात्राओं को अंग्रेजी के बिल्कुल ही साधारण से शब्द उदाहरण के लिए ‘friend’, ‘clever’, ‘fondly’, ‘tennis’ की स्पेलिंग सही से पता नहीं है, उन्होंने अंग्रेजी भाषा के पेपर में हाईएस्ट मार्क्स हासिल किए हैं, जबकि इस बार का अंग्रेजी भाषा का पेपर बहुत ही कठिन आया था।
इसी तरह की एक अन्य घटना में संस्कृत के पेपर में संस्कृत श्लोकों का गुजराती भाषा में गलत उच्चारण किया गया था। हिंदी में भी कविता तथा स्टोरी राइटिंग के प्रश्नों में काफी गलतियां थीं। सबसे बड़ी बात एक से अधिक छात्रों द्वारा दिए गए इन प्रश्नों के उत्तर में बहुत अधिक समानता भी थी। इसी से बोर्ड के अधिकारियों को सामूहिक नकल का संदेह हुआ।
जांच में यह भी पता चला कि करने पर पाया गया कि पंचमहल जिले के कई एग्जाम सेंटर्स पर 200 से अधिक छात्र नकल करते हुए पकड़े गए। इनमें भी कावाली स्थित एक परीक्षा सेंटर पर 96 से अधिक केस नकल के पकड़े गए जो अपने आप में बहुत बड़ी घटना है।
बोर्ड ने नकल के 130 केसों की जांच में पाया कि इन सभी के उत्तरों में बहुत अधिक समानता थी, यही नहीं इनमें गलतियां भी बिल्कुल एक जैसी ही थी। उत्तरपुस्तिकाओं की जांच करते समय कापी जांचकर्ताओं ने जब इतनी अधिक समानता देखी तब इन सभी बातों का पता चला।
सामूहिक नकल के मामले सामने आने के बाद गुजरात बोर्ड (GSHSEB) के चेयरमैन ए जे शाह ने बताया कि नकल में शामिल छात्रों के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन पर एग्जाम में बैठने का 2 से 3 वर्षीय प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही इस नकल में सहायता करने वाले अध्यापकों के खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि पंचमहल जिले पर गुजरात बोर्ड की वर्ष 2017 से ही नजर थी। वहां पर पहले भी OMR शीट् तथा सब्जेक्टिव पेपर में गड़बड पाई जा चुकी है। इसके अलावा एक अन्य जब इन सेंटर्स के सीसीटीवी जांचे गए तो उनमें बीच-बीच की रिकॉर्डिंग गायब थी। इसके जवाब में सेंटर इंचार्ज ने बार-बार लाइन आने और जाने को दोष दिया। इसके अलावा भी अन्य कई ऐसी चीजें सामने आई जिन्होंने गुजरात बोर्ड के अधिकारियों के इस संदेह को पुख्ता कर दिया कि वहां पर सामूहिक नकल हो रही थी।
Published on:
05 Jun 2018 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
