scriptGUJCET 2020 स्थगित, इस तारीख को होगी परीक्षा | GUJCET 2020 postponed, to be held on 24 August | Patrika News
शिक्षा

GUJCET 2020 स्थगित, इस तारीख को होगी परीक्षा

GUJCET 2020 : गुजरात बोर्ड (Gujarat Board) ने GUJCET 2020 परीक्षा की संशोधित तिथि को लेकर आधिकारिक नोटिस जारी किया है। नोटिस के अनुसार, परीक्षा 24 अगस्त, 2020 को होगी। इससे पहले, परीक्षा 22 अगस्त, 2020 को होनी थी। इसके अलावा, बोर्ड GUJCET 2020 के लिए एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट gseb.org या gujcet.gseb.org पर 31 जुलाई, 2020 को जारी करेगा।

Jul 25, 2020 / 12:07 pm

जमील खान

Will give open exam from home, no matter how many subjects will be given in two days ...

घर से देंगे ओपन परीक्षा, सब्जेक्ट कितने भी हों दो दिन में देना ही होगा जवाब …

GUJCET 2020 : गुजरात बोर्ड (Gujarat Board) ने GUJCET 2020 परीक्षा की संशोधित तिथि को लेकर आधिकारिक नोटिस जारी किया है। नोटिस के अनुसार, परीक्षा 24 अगस्त, 2020 को होगी। इससे पहले, परीक्षा 22 अगस्त, 2020 को होनी थी। इसके अलावा, बोर्ड GUJCET 2020 के लिए एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट gseb.org या gujcet.gseb.org पर 31 जुलाई, 2020 को जारी करेगा। बोर्ड ने शुरुआत में 31 मार्च, 2020 के लिए GUJCET 2020 परीक्षा निर्धारित की थी। हालांकि, देश में चल रहे कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के चलते बोर्ड को परीक्षा स्थगित करनी पड़ी।

गुजरात बोर्ड ग्रुप ए, बी और एबी के लिए परीक्षा का आयोजन करता है। इंजीनियरिंग और फार्मेसी में डिग्री और डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है। परीक्षा पाठ्यक्रम NCERT पाठ्यक्रम के अनुसार है। परीक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित और जीव विज्ञान विषयों से 40-40 प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे आगे की अपडेट के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

Home / Education News / GUJCET 2020 स्थगित, इस तारीख को होगी परीक्षा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो