26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Happy Teachers Day Special SMS, आप भी भेजे अपने टीचर्स को

आज Happy Teachers Day पर हम आपके लिए लाए हैं कुछ बेहद ही खास चुने गए SMS. इन SMS को आप अपने टीचर्स को भेज सकते हैं

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Sep 05, 2018

Happy Teacher’s Day, teacher day, teachers day, education news in hindi, education, teachers day SMS

Happy Teacher’s Day, teacher day, teachers day, education news in hindi, education, teachers day SMS

आज Happy Teachers Day पर हम आपके लिए लाए हैं कुछ बेहद ही खास चुने गए SMS. इन SMS को आप अपने टीचर्स को भेज सकते हैं और उन्हें बता सकते हैं कि आप उनका कितना सम्मान करते हैं।

जो बनाये हमें इंसान,
और दे सही गलत की पहचान।
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत शत प्रणाम।

गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मोल,
होवे है कीमत हीरे-मोती की,
पर गुरु होवे है अनमोल!!!
टीचर्स डे की शुभकामनाएं

आपने सिखाया पढ़ना आपने सिखाई लिखाई
गणित भी जाना आपसे आपने ही भूगोल बतायी
बारंबार नमन करता हूँ, शिक्षक दिवस की स्वीकार करें बधायी।

गुरूदेव के श्रीचरणों में
श्रद्धा सुमन संग वंदन
जिनके कृपा नीर से
जीवन हुआ चंदन
धरती कहती, अंबर कहते
कहती यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर हैं।
जिनसे रौशन हुआ जमाना।

गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया।
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया।
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरू ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया।

देते हैं शिक्षा, शिक्षक हमारे
नमन चरणों में गुरु तुम्हारे
बिना शिक्षा सूना जीवन है
शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है

जब होती कृपा हम पर गुरुदेव की
होती कृपा तभी हम पर महादेव की
अब तो आओ गुरूजी मुश्किल आन पड़ी
बिना आपके बीते न जीवन की एक घड़ी।।

रोशनी बनकर आये जो हमारी जिंदगी में
ऐसे गुरुओ को मैं प्रणाम करता हूँ
जमीन से आसमान तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर
ऐसे Teachers को मैं दिल से सलाम करता हूँ।।

गुरु का महत्व कभी न होगा कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो हैं इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं हैं उसे पहचान।

हमारा मार्गदर्शक बनने,
हमें प्रेरित करने और
हमें वो बनाने के लिए
जो कि हम आज हैं,
हे शिक्षक आपका धन्यवाद।

ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम पर
गर्व से उठते हैं हमारे सर, हम रहे ना रहे कल
याद आएंगे आपके साथ बिताये हुए पल
हमे आपकी जरुरत रहेगी हर पल।

खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरें,
आपने मुझे कलम चलाना सिखाया।
ज्ञान का दीप जला मन में,
मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया।

सुन्दर सुर सजाने को साज बनाता हूँ ।
नौसिखिये परिंदों को बाज बनाता हूँ ।।
चुपचाप सुनता हूँ शिकायतें सबकी ।
तब दुनिया बदलने की आवाज बनाता हूँ ।।
समंदर तो परखता है हौंसले कश्तियों के ।
और मैं डूबती कश्तियों को जहाज बनाता हूँ ।।
बनाए चाहे चांद पे कोई बुर्ज ए खलीफा ।
अरे मैं तो कच्ची ईंटों से ही ताज बनाता हूँ ।।

आपने बनाया है मुझे इस योग्य
की प्राप्त करू मैं अपना लक्ष्य।
दिया हैं हर समय आपने सहारा
जब भी लगा मुझे, की मैं हारा।

जीने की कला सिखाते शिक्षक,
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक,
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता,
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक!!!

आपने सिखाया पढ़ना, आपने सिखाई लिखाई,
गणित भी जाना आपसे, आपने ही भूगोल बताई,
बारंबार नमन करता हूं आपको, शिक्षक दिवस की स्वीकार करें बधाई!!!

तुमने सिखाया ऊँगली पकड़ कर चलना,
तुमने सिखाया कैसे गिरने के बाद सम्भलना,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे है आज इस मुकाम पे,
Teachers Day के दिन करते है आभार सलाम से …

गुरु गोविन्द दौऊ खड़े
काके लागो पाय बलिहारी
गुरु आप ही गोविन्द दियो बताये!