
Harayana CET 2025
Harayana CET 2025: Harayana CET 2025 का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। राज्य में ग्रुप C और D की सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट (CET) की तिथि लगभग तय मानी जा रही है। मीडिया रिपोर्ट मुताबिक इसको लेकर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की है। रिपोर्ट की मानें तो CET परीक्षा मई 2025 के अंतिम सप्ताह में कराई जा सकती है, जिसमें 28 से 30 मई के बीच परीक्षा आयोजित होने की संभावना है। परीक्षा की तिथि तय करने में यह भी ध्यान में रखा गया है कि 20 मई के बाद राज्य के अधिकांश स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां शुरू हो जाती हैं।
परीक्षा में किसी भी प्रकार की नकल को रोकने के लिए इस बार पहली बार Artificial Intelligence (AI) का सहारा लिया जाएगा। साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरे, ठंडे पानी की व्यवस्था और बिजली बाधित होने पर जनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। आयोग मुख्यालय में परीक्षा की निगरानी के लिए एक विशेष कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा।
इस बार के CET के लिए 40 लाख से अधिक उम्मीदवारों के आवेदन की संभावना है। इनमें ग्रुप D के लिए करीब 17 लाख और ग्रुप C के लिए 14 लाख अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। इससे पहले नवंबर 2022 में आयोजित की गई परीक्षा में करीब 11.5 लाख लोगों ने आवेदन किया था, जिनमें से 8 लाख ने परीक्षा में भाग लिया था। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अनुसार, 2 मई से वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। इस रजिस्ट्रेशन को सफलतापूर्वक कराने के लिए पोर्टल को तैयार किया जा रहा है ताकि उम्मीदवारों को तकनीकी समस्याओं का सामना न करना पड़े। उम्मीद है कि 20 मई तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच जाएगी।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहले ही विधानसभा में यह स्पष्ट कर चुके हैं कि CET परीक्षा मई में ही आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का लंबे समय से इंतजार कर रहे लाखों युवाओं के लिए यह एक बड़ा मौका होगा। इस परीक्षा का आयोजन राज्य के ग्रुप "C" और ग्रुप "D" भर्ती में शॉर्टलिस्ट करने के लिए किया जाता है।
Published on:
26 Apr 2025 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
