
इस समय में देश में स्कूल और कॉलेज के रिजल्ट्स का माहौल चल रहा है। ऐसे में हरियाणा बोर्ड भी 12वीं क्लास का परिणाम की घोषित करने वाला है। बताया जा रहा है कि इस बार 12वीं कक्षा का रिजल्ट कल यानि 18 मई को जारी कर दिया जाएगा। स्टूडेंट हरियाणा बोर्ड HBSE की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
8 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था बोर्ड एग्जाम में
आपको बता दें इस साल हरियाणा बोर्ड की परीक्षा में करीब 8 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था, जिसमें करीब 3 लाख 83 हजार छात्रों ने 10वीं कक्षा की एग्जाम दी थी जबकि करीब 2 लाख 46 हजार स्टूडेंट्स ने 12वीं क्लास की परीक्षा दी थी। वहीं ओपन स्कूल बोर्ड के 10वीं के एग्जाम में 1 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स बैठे थे जबकि 12वीं में करीब 77 हजार स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था।
64.5 फीसदी रहा था पिछले वर्ष का परिणाम
पिछले वर्ष के नतीजों पर गौर फरमाए तो साल 2017 के 12वीं क्लास के परिणामों में 64.5 फीसदी बच्चों ने सफलता हासिल की थी। छात्राओं का रिजल्ट 73.44 प्रतिशत और छात्रों को रिजल्ट 57.58 प्रतिशत रहा था। अब देखना यह है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस साल का परिणाम कैसा रहता है।
ऐसे चेक करें अपना परिणाम
- अपना परिणाम जानने के लिए HBSE की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर लॉग्नि करें।
- वहां दिए गए Haryana Board 12th Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना रोल नंबर और पूछी गई जरूरी डिटेल्स भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करके अपना परिणाम जान सकते हैं।
Published on:
17 May 2018 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
