
HCL Vacancy
Hindustan Copper Limited(HCL) में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर आया है। कंपनी ने ट्रेड, टेक्नीशियन और ग्रेजुएट अपरेंटिस के कुल 209 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी की है। आवेदन प्रक्रिया 19 मई 2025 से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार 2 जून 2025 तक आवेदन कर सकेंगे।
इस भर्ती के माध्यम से ट्रेड अपरेंटिस, टेक्नीशियन अपरेंटिस, ग्रेजुएट अपरेंटिस के पदों के लिए भर्ती की जानी है। इन तीनों सेक्शन को मिलाकर 209 पदों पर भर्ती की जानी है।
ट्रेड अपरेंटिस: मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड (जैसे इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर आदि) में आईटीआई सर्टिफिकेट।
टेक्नीशियन अपरेंटिस: इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल या इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच में डिप्लोमा।
ग्रेजुएट अपरेंटिस: माइनिंग, मेटलर्जी, इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल में बीई/बीटेक/बीएससी डिग्री।
उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के लिए आयु में छूट दी जाएगी। एससी/एसटी के लिए 5 वर्ष और ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) के लिए 3 वर्ष है।
चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा, जिसमें आईटीआई और मैट्रिक के अंकों को शामिल किया जाएगा। इसके बाद डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षण भी होगा।
वेतन- ट्रेड अपरेंटिस: ₹8,000 – ₹9,000 प्रतिमाह
टेक्नीशियन अपरेंटिस: ₹10,000 – ₹11,000 प्रतिमाह
ग्रेजुएट अपरेंटिस: ₹12,000 प्रतिमाह
HCL की आधिकारिक वेबसाइट hindustancopper.com या अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर जाएं।
"Apprentice Recruitment 2025" लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें।
आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज जैसे फोटो, हस्ताक्षर व प्रमाणपत्र अपलोड करें।
आवेदन जमा करें और उसकी रसीद को डाउनलोड कर सुरक्षित रखें।
Updated on:
21 May 2025 12:32 pm
Published on:
07 May 2025 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
