
HJU University Admission 2020
HJU University Admission 2020: हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय में सत्र 2020-21 के लिए प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रवेश संबंधी सारी जानकारियां विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट, hju.ac.in पर उपलब्ध हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितंबर, 2020 है। नए सत्र में पत्रकारिता और जनसंचार में तीन वर्षीय यूजी पाठ्यक्रम (बीए-जेएमसी) में प्रवेश दिए जाएंगे। हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय राज्य में यह पाठ्यक्रम शुरू करने वाला पहला राज्य विश्वविद्यालय बन गया है।
कुलपति ने बताया कि दो वर्षीय स्नातकोत्ततर पाठ्यक्रमों एमए-जेएमसी (प्रिंट मीडिया), एमए-जेएमसी (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया), एमए-जेएमसी (मीडिया ऑर्गनाइजेशन, एडवर्टाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशंस) एमए-जेएमसी (न्यू मीडिया) और एमए-जेएमसी (डेवलपमेंट स्टडीज एंड सोशल वर्क) में भी प्रवेश शुरू हो गए हैं। वहीं, मीडिया अध्ययन विभाग और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के अंतर्गत पीएचडी में भी प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।
इस सत्र से विभिन्न विभागों में छह माह के डिप्लोमा पाठ्यक्रम भी शुरू किए गए हैं। सभी डिप्लोमा पाठ्यक्रम स्ववित्त पोषित हैं। इनमें व्यावहारिक हिंदी डिप्लोमा, डिप्लोमा इन फंक्शनल इंग्लिश, डिप्लोमा इन डेस्कटॉप पब्लिशिंग, डिप्लोमा इन फोटोग्राफी और डिप्लोमा इन डेवलपमेंट कम्युनिकेशन शामिल हैं।
महामारी को ध्यान में रखते हुए प्रवेश प्रक्रिया को ऑनलाइन मोड में रखा गया है। बीए-जेएमसी, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश सीधे वरीयता सूची के आधार पर होंगे। जबकि, पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसकी सूचना अलग से जारी की जाएगी।
Published on:
28 Aug 2020 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
