
air hostess, jobs in airlines, jobs in foreign, jobs abroad, new jobs, career courses, management mantra,education tips in hindi, education new in hindi, education
ग्लैमर के साथ हवा में उडऩे और अच्छी सैलेरी पाने की चाहत रखते हैं तो एयर होस्टेस की जॉब कई संभावनाओं से भरी है। अक्सर लोगों को लगता है कि यदि वे दिखने में अच्छे हैं तो एयर होस्टेस बन सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है केवल लुक ही इस क्षेत्र में कॅरियर के रास्ते नहीं खोलता बल्कि शैक्षणिक योग्यता, आयु व वैवाहिक स्थिति, फिजिकल स्टैंडर्ड के अलावा मेडिकल कंडीशन को भी आधार माना जाता है। विशेष रूप से इस क्षेत्र में प्रवेश के लिए व्यवहार, बोलचाल का तरीका और चलने, उठने व बैठने के तौर तरीके पर भी ध्यान दिया जाता है। जानें इस क्षेत्र के बारे में-
योग्यता
पहले एयर होस्टेस का काम केवल लड़कियों के लिए ही माना जाता था लेकिन अब लडक़े भी ग्लैमर की दुनिया में अपनी पहचान बनाने से पीछे नहीं हटते। एयर होस्टेस का कोर्स एविएशन और हॉस्पिटल मैनेजमेंट की श्रेणी में आता है। इसके लिए किसी भी संकाय से 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा मान्यता प्राप्त संस्थान से एयर होस्टेस ट्रेनिंग प्रोग्राम सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।
कोर्स व पाठ्यक्रम
एविएशन मैनेजमेंट एंड हॉस्पिटलिटी, एयर होस्टेस मैनेजमेंट, कैबिन क्रू/ फ्लाइट अटेंडेंट, एयरलाइन्स हॉस्पिटलिटी आदि में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स के अलावा एयर होस्टेस ट्रेनिंग, विमानन, ट्रैविल एंड टूरिज्म में बीएससी भी कर सकते हैं।
जरूरी स्किल्स
एयर होस्टेस बनने के लिए व्यक्ति का जिम्मेदार होना जरूरी है। मेडिकल रूप से फिट होना और स्वभाव में धैर्यता होनी चाहिए। चरित्र में सकारात्मक व्यवहार व सोच आदि भी होनी चाहिए।
नौकरी के अवसर
योग्यता, स्किल्स और पर्सनालिटी के आधार पर विभिन्न तरह की एयरलाइन्स कंपनी अभ्यर्थी को नौकरी पर रखती हैं। इसके अलावा हर एयरलाइन्स यानी डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल में भर्ती प्रक्रिया का तरीका अलग-अलग होता है।
वेतन
एयरलाइन्स कंपनी पर वेतन स्तर निर्धारित होता है। आमतौर पर कंपनियां एयर होस्टेस को 20 से 80 हजार रुपए प्रति माह के बीच देती हैं। अनुभव के आधार पर यह वेतन बढ़ता है। जूनियर व सीनियर होस्टेस के आधार पर भी वेतन निर्धारित होता है।
यहां से ले सकते हैं शिक्षा
Published on:
19 Nov 2018 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
