
cbse neet pg result 2018
NEET PG Exam Result 2018 : नेशनल बोर्ड ऑफ़एग्जामिनेशन (NBE) ने NEET PG 2018 Exam Result घोषित कर दिए हैं। परिणाम NBE की अधिकारियों की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। उम्मीदवारों द्वारा परीक्षा परिणाम के स्कोर वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं- nbe.edu.in. हालांकि, योग्यता श्रेणी के ग्रेड भी जल्द ही घोषित किए जाएंगे क्योंकि उम्मीदवार tie-breaker मानदंडों को लागू करते हैं।
NEET PG 2018 Exam Result के बारे में सुझाव के NBE ने स्पष्ट किया कि परीक्षाओं में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर एनबीई द्वारा पूरी तरह से योग्यता श्रेणी के ग्रेड सूची भी घोषित की जाएंगी।
NEET PG 2018 Result देखने के लिए ये प्रक्रिया करनी होंगी
सर्वप्रथम आपको NBE की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाना होगा। यहाँ आपको NEET PG Result 2018 दिखाई देगा है
इसके बाद NEET PG Result 2018 लिंक पर क्लिक करें
लिंक ओपन होने के बाद अपने रजिस्ट्रेशन id के साथ लॉगिन करें
जानकारी डालने के बाद सबमिट करें पर क्लिक करें
सबमिट करने के साथ ही आपके सामने परिणाम, स्कोर कार्ड डाउनलोड ऑप्शन आएगा जिसे आप सेव कर सकते हैं।
NBE ने ये भी स्पष्ट किया है कि NEET PG 2018 में tie-breaker मानदंडों को लागू करने के बाद उम्मीदवारों की मेरिट सूची जारी की जाएगी।
बोर्ड ने उम्मीदवारों को सलाह दी कि NEET PG 2018 में रैंक से सम्बंधित फर्जी दावे करने वाले लोगों से सावधान रहें। NEET PG Exam का परिणाम वेबसाइट पर उपलब्ध है - nbu.edu.in. जिन छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है और अपने NEET PG Exam Result की जांच करना चाहते हैं, वे दिए गए चरणों का पालन कर अपना परिणाम देख सकते हैं।
परिणाम देखने और उससे सम्बन्ध्ति जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
Updated on:
24 Jan 2018 01:13 pm
Published on:
24 Jan 2018 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
