
How To Check CLAT Result 2019
CLAT 2019 Results : कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट 2019 के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। जिन विद्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा में उपस्थिति दर्ज करवाई थी, वे क्लैट 2019 रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट clatconsortiumofnlu.ac.in पर देख सकते हैं। विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं। सर्वर संबंधित समस्या के चलते थोड़ा समय लग रहा है। ऐसे में विद्यार्थी थोड़ा इंतजार करके पुनः चेक करें।
CLAT 2019 Results डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
CLAT 2019 Results के साथ ही पहली मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी गई है। काउंसलिंग के लिए आवेदकों को 14 जून से 19 जून तक 50 हजार रुपए काउंसलिंग फीस देनी होगी। फीस जमा न होने की स्थिति में आवेदक का नाम क्लैट 2019 की ऐडमिशन लिस्ट से पृथक कर दिया जाएगा। इसके बाद 23 जून 2019 को दूसरी ऐडमिशन लिस्ट जारी की जाएगी। इसमें काउंसलिंग के लिए आवेदकों को 23-26 तक काउंसलिंग फीस जमा करानी होगी। वहीं तीसरी प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लिस्ट 28 जून 2019 को जारी की जाएगी। इसके लिए आवेदकों को 30 जून तक काउंसलिंग फीस जमा करनी होगी। सीट रिक्त होने की स्थिति में ही प्रोविजनल लिस्ट जारी की जाएगी। इस बार क्लैट 2019 परीक्षा का आयोजन 26 मई 2019 को ऑफलाइन तरीके से किया गया था। 21 सरकारी यूनिवर्सिटी के अलावा 51 निजी यूनिवर्सिटी भी क्लैट के आधार पर ऐडमिशन देती हैं। यूनिवर्सिटी के नाम आप क्लैट की वेबसाइट के होम पेज पर जाकर चेक कर सकते हैं।
How To Check CLAT 2019 Results
विद्यार्थी अपना परीक्षा परीक्षा देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://clatconsortiumofnlu.ac.in/ पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिए गए CLAT 2019 Results के लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के साथ ही नई टैब में रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करने के साथ ही परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे, जिन्हे डाउनलोड या प्रिंट ले सकते हैं।
Updated on:
14 Jun 2019 06:54 pm
Published on:
14 Jun 2019 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
